"अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पिज़्ज़ा डिलीवरी! हमारे एक्सपीडिशन-53 क्रू ने कल रात खूब मस्ती की. हम सबने अपने अंदर सोए हुए शेफ़ को जगाया और स्वादिष्ट पिज़्ज़ा बनाए. जब आपका भोजन हवा में तैर रहा हो तो ऐसे में टीम का कौशल ही काम आता है. बताइए ज़रा, किसका पिज़्ज़ा सबसे टेस्टी दिख रहा है?"बताइए ज़रा, देखकर ही कैसे बता दें हम किसका पिज़्ज़ा टेस्टी? खाने को मिलता तो अलग बात होती. लेकिन फिर भी ये वीडियो भी अपने आप में एक ट्रीट है - ट्रीट फॉर आईज. देखिए आप भी कैसे हवा में तैर रहे हैं पिज़्ज़ा. एक बंदा तो पिज़्ज़ा को सुदर्शन चक्र की तरह घुमाने का भी प्रयास कर रहा है.
स्पेस में पिज़्ज़ा (एक लौकिक सहभागिता):
गुजरात चुनाव से जुड़ी ‘द लल्लनटॉप’ ख़बरें मिस मत कीजिए: शहीद की बेटी को पुलिस घसीटती रही, गुजरात के CM खड़े देखते रहे गुजरात चुनावः उस ज़िले की कहानी जिसे अंग्रेज़ कभी नहीं जीत पाए गुजरात का वो गांव जो सरकार की नाकामी के कारण आत्मदाह करने वाला है सोमनाथ मंदिर: बीजेपी और कांग्रेस, दोनों को कोई ‘चुल्लू भर पानी’ दे दो गुजरात की इस सीट पर कांग्रेस को छोटू वसावा से दोस्ती काम आ सकती है कहानी उस जिले की, जिसने बीजेपी को राजनीति में एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया मोदी जी PM तो बन गए, पर PM वाला बड़प्पन कब सीखेंगे? मितरों, राहुल गांधी के हिंदू होने का प्रमाण मिल गया है! गुजरातः जहां आदिवासियों के इतने सुंदर घर देखकर कोई भी जल जाएगा
विडियो देखें:सोमनाथ मंदिर देखिए और यहां के सारे विवाद जानिए: