जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस लगभग खत्म हो गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने खुलासा किया है कि टीम मैनेजमेंट के प्लान के मुताबिक बुमराह चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. सिराज ने तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह की चोट पर भी अपडेट दिया है.
'जस्सी भाई तो खेलेंगे, लेकिन...', जसप्रीत बुमराह के खेलने पर क्या बोल गए मोहम्मद सिराज?
टीम मैनेजमेंट ने बताया था कि बुमराह इस सीरीज में सिर्फ तीन मैच ही खेलेंगे. बुमराह पहले और तीसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा रहे थे, जबकि दूसरे टेस्ट से उन्हें आराम दिया गया था.
.webp?width=360)
बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए भारतीय टीम ने फैसला किया था कि वो पांच में से केवल तीन ही मैच खेलेंगे. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा थे. इसके बाद एजबेस्टन में उन्हें आराम दिया गया. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 5 विकेट हॉल लिया था. लॉर्ड्स टेस्ट के बाद इस बात पर संशय था कि क्या बुमराह लगातार मैच खेलेंगे या उन्हें ब्रेक दिया जाएगा.
मोहम्मद सिराज से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर सवाल किया गया. उन्होंने कहा,
सिराज ने आकाशदीप पर भी दिया अपडेटजस्सी भाई तो खेलेंगे. मुझे तो अभी तक यही पता है. लेकिन जैसे कि कॉम्बिनेशन लगातार बदले हैं तो हमें थोड़ा सब्र रखने की जरूरत है.
सिराज ने यहां आकाशदीप की चोट पर भी अपडेट दिया. बताया,
आकाश दीप को ग्रोइन की दिक्कत है लेकिन उन्होंने गेंदबाज़ी की है. अब फिजियो उन्हें देखेंगे और फैसला करेंगे. कॉम्बिनेशन बदल रहा है लेकिन हमें बस सही एरिया में गेंद डालनी है. प्लान बिल्कुल सिंपल है कि अच्छी लेंथ और लाइन पर गेंदबाज़ी करना.
आकाश दीप एजबेस्टन टेस्ट के हीरो रहे थे. वो सिराज और बुमराह के बाद भारत के लिए सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में कमाल की बॉलिंग की थी और 10 विकेट चटकाए थे. भारत यह मैच 336 रन से जीता था. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में आकाशदीप बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे.
आकाशदीप के अलावा भारत के दो और खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं. पेसर अर्शदीप सिंह को ट्रेनिंग सेशन के दौरान बांए अंगूठे में चोट लगी थी, जिससे वह चौथे टेस्ट से बाहर हो गए. वहीं ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को जिम में ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी. इसके चलते वह सीरीज से ही बाहर हो गए हैं.
वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है