दर्पण
Head - YouTube Operations
यूट्यूब का क से ज्ञ तक, A से Z तक सब आता है इनको, लल्लनटॉप का हर वीडियो इनकी नजरों से रूबरू हुए बिना अंजाम तक नहीं पहुंच पाता. राजस्थान से नहीं हैं फिर भी सब इन्हें दर्पण सा बुलाते हैं. मूड ऑफ हो या काम करने का मन ना हो, हाथ पकड़कर चाय पिलाने ले जाते हैं, लेकिन खुद चाय नहीं पीते, क्योंकि वीगन जो ठहरे. फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह खबरें लिखते हैं, बस बॉलीवुड में जाने का इरादा नहीं है. मीटिंग लेना इनकी हॉबी है.