The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Video of Pizza party in space ...

अन्तरिक्ष में उड़ते इन लज्ज़तदार पिज़्ज़ा का विडियो देखा आपने?

'फन एट वर्क' का खूबसूरत उदाहारण है ये वायरल विडियो

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
दर्पण
7 दिसंबर 2017 (Updated: 7 दिसंबर 2017, 11:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक दिन आप टीवी खोलते हैं और प्रोगाम एंकर को कहते हुए पाते हैं,”खाना-ख़जाना के वीकेंड एपिसोड में आपका स्वागत है. आज के एपिसोड में हम देखेंगे पिज़्ज़ा बनाना और खाना – लाइव हमारे स्पेस-क्राफ्ट से". और आपको लगता है कि आप कोई कुकरी शो नहीं कोई साइंस फिक्शन मूवी देख रहे हो या अपने सपनों में ही कतई क्रिएटिव हो रक्खे हो. तो नहीं दीदी, भैयाओं! ये बात न तो सपनों की है, न 2050 या अगली सदी की कोई साइंस फिक्शन. ये तो 'अब' की ही घटना है. बल्कि इस घटना को हुए तो कई घंटे बीत गए 'अब'. विडियो वायरल होकर टॉप टेन लिस्ट से भी उतर चुका होगा अब तक तो. बहरहाल, देर आयद दुरुस्त आयद. पहले फटाफट से घटना की रिपोर्ट सुन लो फिर वीडियो देख लेना. बात ये है कि नासा के एक एस्ट्रोनॉट हैं - रेंडी 'कॉमराड' ब्रेस्निक. अभी ऑन ड्यूटी हैं. ऑन ड्यूटी मतलब 'ऊपर', मतलब अंतरिक्ष में अपने स्पेस स्टेशन पर. वहां से भी फ़ेसबुकिंग करते रहते हैं. अब 'फ़ेसबुकिंग' कोई शब्द है या नहीं इसे छोड़िये, और स्पेस में फ्री वाई-फाई की सुविधा वाले सवाल को भी. मतलब की बात पर आते हैं. मतलब की बात ये कि तीन चार दिन पहले अपने साथियों के साथ पिज़्ज़ा बनाने और खाने का वीडियो डाल दिए अपने FB अकाउंट से. और हम सब को चिढ़ाने के लिए लिख भी दिए कि -
"अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पिज़्ज़ा डिलीवरी! हमारे एक्सपीडिशन-53 क्रू ने कल रात खूब मस्ती की. हम सबने अपने अंदर सोए हुए शेफ़ को जगाया और स्वादिष्ट पिज़्ज़ा बनाए. जब आपका भोजन हवा में तैर रहा हो तो ऐसे में टीम का कौशल ही काम आता है. बताइए ज़रा, किसका पिज़्ज़ा सबसे टेस्टी दिख रहा है?"
बताइए ज़रा, देखकर ही कैसे बता दें हम किसका पिज़्ज़ा टेस्टी? खाने को मिलता तो अलग बात होती. लेकिन फिर भी ये वीडियो भी अपने आप में एक ट्रीट है - ट्रीट फॉर आईज. देखिए आप भी कैसे हवा में तैर रहे हैं पिज़्ज़ा. एक बंदा तो पिज़्ज़ा को सुदर्शन चक्र की तरह घुमाने का भी प्रयास कर रहा है.
स्पेस में पिज़्ज़ा (एक लौकिक सहभागिता):

गुजरात चुनाव से जुड़ी ‘द लल्लनटॉप’ ख़बरें मिस मत कीजिए: शहीद की बेटी को पुलिस घसीटती रही, गुजरात के CM खड़े देखते रहेगुजरात चुनावः उस ज़िले की कहानी जिसे अंग्रेज़ कभी नहीं जीत पाएगुजरात का वो गांव जो सरकार की नाकामी के कारण आत्मदाह करने वाला हैसोमनाथ मंदिर: बीजेपी और कांग्रेस, दोनों को कोई ‘चुल्लू भर पानी’ दे दोगुजरात की इस सीट पर कांग्रेस को छोटू वसावा से दोस्ती काम आ सकती हैकहानी उस जिले की, जिसने बीजेपी को राजनीति में एक नए मुकाम पर पहुंचा दियामोदी जी PM तो बन गए, पर PM वाला बड़प्पन कब सीखेंगे?मितरों, राहुल गांधी के हिंदू होने का प्रमाण मिल गया है!गुजरातः जहां आदिवासियों के इतने सुंदर घर देखकर कोई भी जल जाएगा
विडियो देखें:सोमनाथ मंदिर देखिए और यहां के सारे विवाद जानिए:

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement