मुंबई की सेंट्रल लाइन की महिला बोगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सीट को लेकर हुई तीखी बहस भाषाई युद्ध में बदल गई. एक महिला हिंदी भाषी यात्रियों से कहती नजर आ रही है, "मराठी बोलो वरना मुंबई से निकल जाओ." इस वीडियो ने ऑनलाइन हंगामा मचा दिया और यूज़र्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं. यह वीडियो महाराष्ट्र में भाषाई पहचान को लेकर बढ़ते तनाव के बीच आया है. तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन इस वीडियो ने राज्य में क्षेत्रवाद, प्रवास और भाषाई राजनीति को लेकर बहस फिर से छेड़ दी है. पूरी जानकारी के लिए पूरी रिपोर्ट देखें।