तारीख: कहानी अंडमान की सेल्युलर जेल की जो 'काला पानी' नाम से मशहूर हुआ
अंडमान में कैदियों की पहली खेप 1857 की क्रांति के बाद भेजी गई थी. लेकिन अंग्रेजों ने इसको जेल में तब्दील करने का पहला प्रयास 1788 में इंजीनियर कोलब्रुक और कैप्टेन ब्लेयर के दिशा-निर्देशन में किया गया था.