The Lallantop

अश्विन और चहल को एशिया कप की टीम में क्यों नहीं लिया, वजह क्या निकली?

क्या इन दोनों के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे भी बंद हो गए हैं?

Advertisement
post-main-image
इन्हें न चुने जाने की वजह भी सामने आ गई है | फाइल फोटो: आजतक

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. 17 सदस्यीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी. वहीं तिलक वर्मा की टीम में सरप्राइज एंट्री हुई है. चौंकाने की एक और बात भी है. वो ये कि भारतीय टीम में ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जगह नहीं मिली है. इन दोनों के टीम में ना होने पर काफी सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, चयन समिति की तरफ से इन्हें न चुने जाने की वजह भी बताई गई है.  

Advertisement
चहल को क्यों नहीं चुना गया? 

सोमवार 21 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का ऐलान किया. अगरकर ने चहल को ना चुने जाने पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि चयन समिति को युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को चुनना था. उनके मुताबिक कुलदीप के हालिया वनडे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्राथमिकता दी गई.

अगरकर ने आगे कहा,

Advertisement

'चहल का शानदार प्रदर्शन रहा. लेकिन, हमें टीम के संतुलन पर ध्यान देना था. दो कलाई के स्पिनरों को टीम में फिट करना मुश्किल था.'

अश्विन को लेकर क्या कहा?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप के लिए आर अश्विन को न चुने जाने के सवाल का जवाब दिया.

उन्होंने कहा,

Advertisement

'हमने लेग स्पिनर के साथ-साथ ऑफ स्पिनर पर भी गहन चर्चा की. हम किसी ऐसे प्लेयर को भी चाहते थे जो 8वें या 9वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके. अक्षर ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है और सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी की है. उनके रहने से हमें एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का ऑप्शन मिल जाता है... '

क्या वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद?

कप्तान रोहित शर्मा ने आगे ये भी कहा कि अश्विन और चहल दोनों अब भी वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं. रोहित ने बताया,

'रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर समेत किसी खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. हमें (एशिया कप के लिए) ऐसा करना पड़ा क्योंकि हम केवल 17 खिलाड़ी ही चुन सकते थे.'

एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.

वीडियो: वेस्ट इंडीज से सीरीज़ गंवा अब टीम इंडिया विश्व कप 2023 भी हारेगी?

Advertisement