दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई. ये हत्या एक मामूली से पार्किंग विवाद को लेकर हुई है. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल है. तो जानते हैं कि क्या है सीसीटीवी वीडियो में.
पत्नी बचाती रही, हमलावर मारते रहे - हुमा कुरैशी के भाई की दर्दनाक मौत कैमरे में कैद
बॉलीवुड स्टार Huma Qureshi के चचेरे भाई Asif Qureshi हत्याकांड में धार्मिक एंगल की भी बात सामने आई जिसे पुलिस ने नकार दिया है. पुलिस का कहना है कि ये आपसी विवाद है, न कि कोई धार्मिक विवाद.

जहां ये घटना हुई, वहां पर एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है. हाथापाई से लेकर सारी चीजें इस कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं. वीडियो में कई लोगों की भीड़ दिख रही है. चूंकि ये ब्लैक एंड वाइट वीडियो है इसलिए सभी लोगों के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं. लेकिन ये साफ दिख रहा है कि आसिफ कुरैशी से दो लोग धक्कामुक्की और हाथापाई कर रहे हैं. इसी दौरान आसिफ की पत्नी उन्हें बचाने की कोशिश करती हुई दिख रही हैं.
पुलिस ने क्या कहा?इस पूरे हत्याकांड पर जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि आसिफ की हत्या के दोनों आरोपियों में एक गौतम के खिलाफ पहले से ही लाजपत नगर थाने में मारपीट का केस दर्ज है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं. उज्जवल बड़ा और गौतम उसका छोटा भाई है. उज्जवल एक म्यूज़ीशियन यानी संगीतकार है. आसिफ के परिवार का कहना है कि नवंबर 2024 में भी इन दोनों ने आसिफ पर हमला किया था. लेकिन तब लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवा दिया था.
(यह भी पढ़ें: दिल्ली में पार्किंग विवाद को लेकर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या)
लेकिन इस बार उन्होंने जान-बूझकर एक मामूली पार्किंग विवाद में आसिफ की हत्या कर दी. लेकिन दिल्ली पुलिस के डीसीपी हेमंत के मुताबिक अब तक की जांच में उन्हें किसी पुराने झगड़े की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि अगर आगे किसी पुराने विवाद की शिकायत मिली तो इस एंगल पर भी जांच की जाएगी. वहीं इस मामले में धार्मिक एंगल की भी बात सामने आई जिसे पुलिस ने नकार दिया है. पुलिस का कहना है कि ये आपसी विवाद है, न कि कोई धार्मिक विवाद.
वीडियो: जब कश्मीर में हुमा कुरैशी से उनका आई-कार्ड मांगा गया