The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit Sharma replied to Reporter Mai Aapko Achhe Se Samjhata Hoon for his query on the flexibility of team india

रोहित ने टीम प्लांस पर सवाल कर रहे बंदे को 'ठीक से' समझा दिया!

'ये पागलपंथी नहीं करते हम.'

Advertisement
Team India aiming to win Asia Cup Under Rohit-Rahul
रोहित-राहुल के कार्यकाल में अभी तक टीम कोई बड़ा इवेंट नहीं जीत पाई है (फ़ाइल, स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
21 अगस्त 2023 (Updated: 21 अगस्त 2023, 03:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BCCI सेलेक्शन कमिटी की प्रेस कॉन्फ़्रेंस हुई. जी हां, ये सच है. दिल्ली में हुई इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ. इस ऐलान के बाद प्रेस से चर्चा करते हुए कप्तान रोहित, अपने मस्तमौला अंदाज में दिखे. और अब इस अंदाज का एक वीडियो वायरल है.

हुआ ये कि रोहित ने PC में टीम के अंदर लचीलेपन की बात की. जिस पर किसी ने उनसे सवाल किया. जिसके जवाब में रोहित बोले,

'मैं समझाता हूं आपको अच्छे से.'

रोहित का इतना कहना था, कि PC में मौजूद लोग हंसने लगे. लेकिन इससे रोहित को फ़र्क नहीं पड़ा. अपनी बात आगे बढ़ाते हुए वह बोले,

'जो ओपनर की जगह है, वो वहीं खेलता है.  तीन नंबर वाला तीन नंबर पर खेलता है. पांच नंबर पर केएल राहुल आ रहा है, वो खेलता है. हार्दिक नंबर छह पर खेलता है. सात पर जडेजा है. तो चार वाला और पांच का कभी ऊपर-नीचे होगा तो कोई प्रॉब्लम नहीं है. उतना तो टीम में लचीलापन होना जरूरी है.'

रोहित ने आगे अपनी बैच के प्लेयर्स का उदाहरण भी दिया. वह बोले,

'जब हम टीम में आए थे, आप ऊपर से नीचे तक मेरी बैटिंग पोजिशन देख लो. हम सब यंगस्टर्स ने नीचे से ऊपर तक बैटिंग की है. ओपनर को सात पर नहीं खिलवाएंगे, पंड्या से ओपनिंग नहीं करवाएंगे. ये पागल पंथी नहीं करते हम, लचीले होने का मतलब ये नहीं कि तबाही मचाओ.'

बात टीम सेलेक्शन की करें तो एशिया कप की टीम में युज़वेंद्र चहल को मौका नहीं मिल पाया है. जबकि संजू सैमसन को केएल राहुल के बैकअप के रूप में जगह मिली है. चोट से वापसी कर रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को सीधे टीम इंडिया में एंट्री दी गई है.

हालांकि राहुल अभी पूरी तरह से फ़िट नहीं हैं. और इसीलिए सेलेक्टर्स ने संजू को उनके बैकअप के रूप में रखा है. बाक़ी टीम कमोबेश वही है, जो बीते कुछ से लगातार इंडिया के लिए खेल रही है. टीम में बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और ईशान किशन हैं. जबकि ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ शार्दुल ठाकुर को जगह मिली.

बात पेस बोलर्स की करें तो जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हैं. टीम में इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव हैं. कुलदीप को जडेजा और पटेल का साथ मिलेगा. कप्तान रोहित ने इसी घोषणा के दौरान ये भी बताया कि वह और विराट कोहली भी टीम के लिए कुछ ओवर्स फेंक सकते हैं.

इस टीम सेलेक्शन पर फ़ैन्स काफी चर्चा कर रहे हैं. कई लोग यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे दिग्गजों को शामिल करने की मांग कर रहे हैं, तो कुछ लोग चहल को मौका ना मिलने से निराश हैं. इस टीम में किसी ऑफ़ स्पिनर का ना होना भी फ़ैन्स के मन में डर भर रहा है. हालांकि इन कमियों के बावजूद, एशिया कप में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

वीडियो: वर्ल्ड कप 2023 के लिए हैदराबाद ने जताई चिंता, राजीव शुक्ला ने चुप करा दिया!

Advertisement