The Lallantop

'ECI मुझसे एफिडेविट मांगता है, मैंने संविधान पर हाथ रखकर शपथ...' राहुल गांधी ने फिर से चुनाव आयोग पर निशाना साधा

Bengaluru के फ्रीडम पार्क में वोट अधिकार रैली को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कहा कि ECI ने राजस्थान और बिहार में अपनी वेबसाइट बंद कर दी है क्योंकि उनको पता है कि अगर लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया तो उनकी पोल खुल जाएगी.

Advertisement
post-main-image
बेंगलुरु में एक रैली को संबोधित करते राहुल गांधी. (तस्वीर: एजेंसी)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वोटों की चोरी के मामले पर एक बार फिर से चुनाव आयोग (ECI) को घेरा है. बेंगलुरु में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग अब कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर चुनाव आयोग से सवाल पूछ रहे हैं, तो उन्होंने अपनी वेबसाइट बंद कर दी है.

Advertisement

दरअसल, पिछले दिनों राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग पर वोटों की चोरी के आरोप लगाए थे. इसके जवाब में ECI ने राहुल से एक एफिडेविट की मांग की थी. 8 अगस्त को फ्रीडम पार्क में वोट अधिकार रैली को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता ने इस मामले पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,

चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांगता है. मैंने संसद के भीतर संविधान पर हाथ रखकर शपथ ली है…

ECI ने राजस्थान और बिहार में अपनी वेबसाइट बंद कर दी है. क्योंकि उनको पता है कि अगर हिंदुस्तान की जनता ने इसी डेटा को लेकर सवाल पूछना शुरू कर दिया तो उनकी पोल खुल जाएगी. 

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि वोट की चोरी संविधान के साथ धोखा है, हर हाल में संविधान को बचाना होगा. उन्होंने आगे कहा,

देश की संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है. संविधान से छेड़छाड़ की जा रही है. पिछले चुनाव में भाजपा, नरेंद्र मोदी और इनके नेताओं ने संविधान पर हमला किया. हिंदुस्तान की संस्थानों को खत्म करके संविधान पर हमला किया गया…

कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा में 6.50 लाख वोट हैं. लेकिन इनमें से लगभग एक लाख वोट चोरी किए गए. पांच तरीकों से चोरी की गई. डुप्लीकेट वोटर मतलब एक वोटर ने कई बार वोट किया. एक वोटर ने 5-6 पोलिंग बूथ में वोट डाला. लगभग 40 हजार ऐसे लोग हैं, जिनका कोई एड्रेस भी नहीं था. एक एड्रेस पर 40-40 वोटर हैं. 

ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी ने जिस आदित्य श्रीवास्तव और विशाल सिंह का जिक्र किया, वे लिस्ट में नहीं', यूपी चुनाव आयोग का दावा

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि आयोग से इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट की मांग की गई थी. उन्होंने कहा,

कल (7 अगस्त को) मैंने साबित किया कि देश में वोटों की चोरी हुई है. अगर चुनाव आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे दें, तो हम साबित कर देंगे कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री वोट चोरी कर प्रधानमंत्री बना है. 

आयोग ने अगर डेटा नहीं दिया तो हम ये काम एक नहीं 10, 20 या 25 सीटों पर भी कर सकते हैं. हमारे पास पेपर कॉपी है. आप छिपा नहीं सकते. आप छुप नहीं सकते. एक वोटर कई बार वोट दे रहा है. एक ना एक दिन आपको विपक्ष का सामना करना पड़ेगा. हर चुनाव अधिकारी को ये बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए…

ये कर्नाटक की जनता के खिलाफ क्रिमिनल एक्ट है. कर्नाटक की सरकार को इस अपराध की जांच करनी चाहिए और एक्शन लेना चाहिए. ये आयोग के अधिकारी जिन्होंने 15,000 फेक लोगों को वोटर लिस्ट में डाला है, उनसे सवाल पूछना चाहिए. 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की विचारधारा संविधान के खिलाफ है.

वीडियो: राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर क्या आरोप लगाए? चुनाव आयोग ने क्या कह कर नकार दिया?

Advertisement