The Lallantop

संजू सैमसन ने CSK में जाने का बना लिया मन, लेकिन राजस्थान ने एक जगह गरारी फंसा दी

Sanju Samson के CSK से जुड़ने की सुगबुगाहट है. IPL 2025 खत्म होने के बाद उनकी CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग और टीम मैनेजमेंट से मीटिंग भी हो चुकी है. CSK उन्हें कैश ट्रेड डील के जरिए टीम में शामिल करना चाहती है. लेकिन बताया जा रहा है कि Rajasthan Royals वाले कुछ और चाहते हैं.

Advertisement
post-main-image
संजू सैमसन 2026 IPL में नई टीम से खेलना चाहते हैं. (फाइल फोटो- पीटीआई)

IPL 2026 की नीलामी से पहले Rajasthan Royals के स्टार खिलाड़ी और कप्तान Sanju Samson ने टीम से अलग होने की इच्छा जताई है. IPL 2025 के बाद टीम ने संजू सैमसन को रिटेन किया था. लेकिन अब उनके टीम छोड़ने के फैसले ने RR मैनेजमेंट को दुविधा में डाल दिया है. खबर है कि उन्होंने इस साल के IPL के बाद ही RR मैनेजमेंट को अपनी इस इच्छा के बारे में बता दिया था. सैमसन टीम क्यों छोड़ना चाहते हैं, टीम मैनेजमेंट उन्हें रिलीज करेगा या नहीं ये सवाल अब भी बने हुए हैं. मुमकिन है कि आने वाले दिनों में इनका जवाब मिले. वहीं, सैमसन ने CSK से जुड़ने की इच्छा जाहिर की है. लेकिन इसमें भी कई पेच हैं.

Advertisement
CSK से जुड़ेंगे संजू सैमसन

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़ने की सुगबुगाहट है. उन्होंने IPL 2025 खत्म होने के बाद अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट सीजन (MLC) के दौरान CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग और टीम मैनेजमेंट से मीटिंग भी की थी. चेन्नई उन्हें कैश ट्रेड डील (नियमों के मुताबिक) के जरिए टीम में शामिल करना चाहती है. CSK ने अपनी पॉलिसी के तहत पहले भी ऐसा किया है. 2021 में उन्होंने रॉबिन उथप्पा को कैश डील के जरिए खरीदा था. 

RR के सामने ये मुश्किलें

दूसरी तरफ राजस्थान कुछ और चाहती है. RR चाहती है कि सैमसन को चेन्नई से दो खिलाड़ियों की एवज में एक्सचेंज किया जाए. उनके पास यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी जैसे टॉप ऑर्डर बैटर हैं. वहीं विकेटकीपिंग में ध्रुव जुरेल जैसे ऑप्शन भी हैं. टीम का टॉप ऑर्डर पहले से ही मजबूत है. लेकिन सैमसन को रिलीज करने से उन्हें मिडल और लोअर ऑर्डर को मजबूत करना चुनौती होगी. 

Advertisement

2013 से टीम का चेहरा रहे सैमसन को रिलीज करना टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा. फ्रैंचाइजी के ओनर मनोज बडाले की इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है. लेकिन सैमसन को लेकर आखिरी फैसला RR के हेड कोच राहुल द्रविड़ और बडाले मिलकर लेंगे.

खिलाड़ियों की अदला-बदली पर IPL नियम

IPL के नियमों के मुताबिक, कोई भी टीम (फ्रैंचाइजी) तीन साल के लिए खिलाड़ी को रिटेन करती है. इसी नियम के तहत सैमसन को अभी दो और सीजन राजस्थान के लिए खेलने हैं. लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट उन्हें रिलीज नहीं करता तो वह उसी टीम से खेलने के लिए बाध्य हैं. 

वहीं अगर राजस्थान की टीम सैमसन को रिलीज करने का फैसला करती है तो वे उसे किसी दूसरी फ्रैंचाइजी को ट्रेड कर सकते हैं या सीधे ऑक्शन में भेज सकते हैं. IPL कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, ऐसे मामलों में आखिरी फैसला फ्रैंचाइजी का होता है. 

Advertisement
KKR ने भी दिखाई है दिलचस्पी

रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ चेन्नई ही नहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने में रुचि दिखा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास कोई भरोसेमंद विकेटकीपर नहीं है. लेकिन, सैमसन की पहली पसंद CSK ही मानी जा रही है. अगर राजस्थान और चेन्नई के बीच डील फाइनल नहीं होती तो सैमसन का ऑक्शन में जाना लगभग तय है. लेकिन 18 करोड़ रुपये की उनकी कीमत के कारण उन्हें ट्रेड करना भी आसान नहीं है. 

नीलामी के दौरान अगर चेन्नई को उन्हें खरीदना है तो इसके लिए उसे अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा, ताकि उसके पास बजट की दिक्कत ना आए. ऐसे में आने वाले दिनों में राजस्थान और चेन्नई दोनों के कैंप में हलचल तेज हो सकती है.

वीडियो: संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे, क्या T20 टीम में जगह बचा पाएंगे?

Advertisement