The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asia Cup 2023 Ajit Agarkar lead Selection committee announced Indian Cricket Team for Asia Cup

एशिया कप की टीम घोषित, किन नए प्लेयर्स को मिला मौका?

अजित आगरकर ने घोषित की टीम इंडिया.

Advertisement
Rahul Rohit Will Face big challenge
रोहित-राहुल के अंडर टीम बहुत अच्छा नहीं कर पा रही है (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
21 अगस्त 2023 (Updated: 21 अगस्त 2023, 02:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Asia Cup 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित हो गई है. अजित आगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी ने दिल्ली में मीटिंग के बाद टीम घोषित की. इस टीम में लंबे वक्त से चोटिल चल रहे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हुई है. साथ ही इस टीम में प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव भी शामिल हैं.

हाल ही में बेहतरीन इंडिया डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को भी टीम में जगह मिली है. जबकि विकेटकीपिंग स्लॉट के लिए केएल राहुल के साथ ईशान किशन भी होंगे. टीम की ओपनिंग का जिम्मा रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को मिलने की उम्मीद है. जबकि नंबर तीन हमेशा की तरह विराट कोहली खेल सकते हैं.

श्रेयस पूरी तरह से फिट हुए तो नंबर चार पर उन्हें खेलना है. जबकि नंबर पांच का स्लॉट केएल राहुल या सूर्यकुमार यादव भर सकते हैं. इनके अलावा हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे ही. चोट से वापसी कर चुके जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए टीम के पास मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर के रूप में कई ऑप्शन हैं. 

स्पिन डिपार्टमेंट में जड्डू का साथ देने के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को रखा गया है. राहुल के साथ बुमराह और श्रेयस ने हाल ही में चोट से वापसी की है. बुमराह अभी टीम इंडिया के साथ आयरलैंड टूर पर हैं. बुमराह की कप्तानी में ये टीम पहले तीन में से दो T20I मैच जीत चुकी है. सीरीज़ का आखिरी मैच बुधवार, 23 अगस्त को खेला जाएगा.

जबकि राहुल और श्रेयस ने चोट से वापसी के बाद अभी तक कंपटिटिव क्रिकेट नहीं खेली है. BCCI ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी है. अगर इसमें से फ़ाइनल इलेवन की बात करें तो कमोबेश वही टीम देखने को मिलेगी, जो बीते कुछ दिनों से खेल रही है. बस इसमें राहुल और अय्यर को मौका मिल सकता है. देखने वाली बात होगी कि इनके लिए कौन से प्लेयर्स जगह खाली करते हैं.

ऑन पेपर ये टीम काफी मजबूत दिख रही है. कैप्टन रोहित चाहेंगे तो तीन स्पिनर्स के साथ भी जा सकते हैं. जडेजा और अक्षर ठीकठाक बैटिंग भी कर लेते हैं. दोनों को साथ खिलाकर टीम ना सिर्फ़ स्पिनर्स का क़ोटा पूरा कर सकती है, बल्कि बैटिंग ऑर्डर भी मजबूत रहेगा. जबकि कुलदीप भी वापसी के बाद से बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका के विकेट्स को देखते हुए उनका अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है.

बात बैटिंग की करें, तो टीम के पहले तीन बल्लेबाज फ़िक्स ही दिख रहे हैं. रोहित-गिल ओपनिंग, जबकि विराट कोहली नंबर तीन पर खेलेंगे. नंबर चार पर टीम ने हाल में कई प्लेयर्स को ट्राई किया है. लेकिन अगर अय्यर फिट होकर लौट रहे हैं, तो जाहिर तौर पर यह स्लॉट उन्हें ही मिलेगा. नंबर पांच पर केएल राहुल के स्टैट्स बेहतरीन हैं. यह पोजिशन उनके नाम की जा सकती है.

इसके बाद हार्दिक, जड्डू, अक्षर आकर छह-सात और आठ बन सकते हैं. जबकि बचे हुए स्लॉट्स में कुलदीप, बुमराह और शमी या सिराज को रखा जा सकता है. या फिर टीम मैनेजमेंट चाहे, तो जड्डू और अक्षर में से किसी एक को ही खिलाकर, सूर्या या फिर तिलक को टीम में ले बैटिंग में और फायरपावर भर सकती है.

वीडियो: वर्ल्ड कप 2023 के लिए हैदराबाद ने जताई चिंता, राजीव शुक्ला ने चुप करा दिया!

Advertisement