The Lallantop
Logo

पीएम मोदी की सुरक्षा में लगी SPG अधिकारी Adaso Kapesa की कहानी कईयों को प्रेरणा देगी

इंस्पेक्टर अदासो कपेसा प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा समूह (SPF) में तैनात होने वाली पहली महिला हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया ब्रिटेन यात्रा के दौरान की एक प्रभावशाली तस्वीर वायरल हो गई है. प्रधानमंत्री के पीछे इंस्पेक्टर अदासो कपेसा मजबूती से खड़ी हैं, जो भारत की सबसे विशिष्ट सुरक्षा इकाई, प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) में तैनात होने वाली पहली महिला हैं. सुरक्षा दल में उनके शामिल होने ने इतिहास रच दिया। पहली बार, एक भारतीय महिला अधिकारी को प्रधानमंत्री के सुरक्षा दल का एक सक्रिय हिस्सा देखा गया . एक ऐसा क्षेत्र जो लंबे समय से पुरुषों के पास था. उनके शांत और आत्मविश्वासी व्यवहार ने पूरे देश में व्यापक प्रशंसा और ध्यान आकर्षित किया है. क्या है उनकी कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement