The Lallantop

'महज एक इत्तेफाक...' बुमराह पर सवाल उठाने वालों को सचिन तेंदुलकर ने करारा जवाब दिया है

बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में लीड्स, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट खेले. भारत को इन तीनों में ही जीत नहीं मिली. जिसके बाद उनपर लगातार सवाल उठने लगे.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में केवल 3 मैच खेले. (Photo-PTI)

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) मैच विनर साबित हुए. वो इकलौते भारतीय पेसर थे जो कि सीरीज के सभी टेस्ट मैच खेले. सिराज के प्रदर्शन को देखकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के वर्कलोड मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं. बुमराह इस सीरीज में लीड्स, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट खेले. भारत को इन तीनों में ही जीत नहीं मिली. वहीं जिन टेस्ट में वो नहीं खेले उसमें भारत जीता. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को इस तरह के बयान पसंद नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बुमराह को सबसे बेहतर खिलाड़ी बताया है.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने बुमराह के आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं, वो सही नहीं है. उन्होंने रेडिट के शेयर किए गए वीडियो में कहा,

मुझे पता है कि लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि जिस टेस्ट में बुमराह नहीं खेले, उन टेस्ट में भारत को जीत मिली. सच कहूं तो मेरे हिसाब से ये महज एक इत्तेफाक है.

Advertisement
जसप्रीत बुमराह सबसे टॉप पर है

सचिन ने बुमराह के गेंदबाजी प्रदर्शन पर बात की. उन्होंने कहा कि जो बुमराह ने किया वो शानदार है और ये खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. महान बल्लेबाज ने कहा,

बुमराह ने वाकई अच्छी शुरुआत की, पहले टेस्ट में पांच विकेट लिए. वह दूसरा टेस्ट नहीं खेले. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी उन्होंने पांच ही विकेट लिए. यानी, उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में दो बार पांच विकेट लिए हैं. बुमराह का प्रदर्शन लाजवाब है. अब तक उन्होंने जो कुछ भी किया है, वह अविश्वसनीय है. मेरे हिसाब से, वह बिना किसी शक के लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, मैं उन्हें सबसे टॉप पर रखूंगा.

यह भी पढ़ें-  गौतम गंभीर ने हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना, ब्रूक बोले गलत किया 

Advertisement
जसप्रीत बुमराह को ऑफ सीजन की जरूरत

महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कुछ समय पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर बात की थी. उनके मुताबिक बुमराह को एक ऑफ सीजन की जरूरत है. उन्होंने कहा,

वो जो करते हैं वह उनके शरीर के लिए काफी मुश्किल होता है. खासकर जब आप बहुत ज़्यादा क्रिकेट खेल रहे हों, तो ऑफ-सीज़न के लिए कोई समय नहीं होता. तेज गेंदबाजी के दबाव को झेलने के लिए उन्हें शारीरिक रूप से काफी मजबूत और फ़िट होने की जरूरत है. बुमराह को एक ऑफ-सीजन की जरूरत है. इससे वह पूरे सीजन में मजबूत बने रहेंगे.

बुमराह का तीन टेस्ट खेलना सीरीज शुरू होने से पहले ही था. हालांकि ये कौन से तीन टेस्ट होंगे, इसका फैसला सीरीज के दौरान किया गया. इस तेज गेंदबाज ने तीन टेस्ट में उन्होंने 119.4 ओवर डाले. 26.00 की औसत के साथ उन्होंने कुल मिलाकर 14 विकेट लिए. इसमें दो पांच विकेट हॉल शामिल थे. वो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले के मामले में चौथे नंबर रहे थे. 

वीडियो: बुमराह को लेकर दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा, बोले- 'वो जल्द ही संन्यास...'

Advertisement