The Lallantop

मैथ्स टीचर ने 13 साल की बच्ची का लगातार 15 दिनों तक किया यौन उत्पीड़न, पुलिस ने हिरासत में लिया

छात्रा के पिता जब प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजमेंट से बात करने गए तो उन्होंने आरोपी टीचर को स्कूल में ही छिपा दिया. दूसरे टीचर से छात्रा को डराया-धमकाने का भी आरोप है. लेकिन अब शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी टीचर को किया हिरासत में लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
author-image
आशीष श्रीवास्तव

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर पर 13 साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. आरोप है कि टीचर ने लगातार 15 दिनों तक छात्रा का यौन उत्पीड़न किया. मामला तब खुला जब बच्ची ने रोते हुए अपने पिता को सब कुछ बताया. पिता ने आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके का है. आरोपी टीचर का नाम मोहित मिश्रा है और वह मैथ्स पढ़ाता है. पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुवार 7 अगस्त बेटी को लेने स्कूल गए थे. लेकिन काफी देर तक बेटी स्कूल से बाहर नहीं आई. इस पर पिता ने स्कूल स्टाफ से पूछताछ की. लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. 

इसके बाद वह बेटी को लेने स्कूल के अंदर जा रही रहे थे कि वह रोते हुए बाहर आई और उसने अपने साथ हुई पूरी घटना के बारे में बताया. छात्रा ने अपने पिता को बताया कि स्कूल का मैथ्स टीचर मोहित पिछले 15 दिनों से उसे परेशान कर रहा था. आरोप है कि टीचर वॉशरूम में भी उसका पीछा करता था. गलत तरीके से छूने का भी आरोप है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बुर्के वाली महिलाओं का करता था यौन उत्पीड़न, यूपी पुलिस की गोली लगी तो बोला- 'अब कभी नहीं करूंगा'

छात्रा के पिता का आरोप है कि जब उन्होंने इस बारे में प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजमेंट से बात की तो उन्होंने टीचर को स्कूल में ही छिपा दिया. तभी दूसरे टीचर से छात्रा को डराया-धमकाने का भी आरोप है. लेकिन अब शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है. आगे की जांच जारी है. 

पीड़िता 7वीं क्लास की छात्रा है. डर की वजह से उसने पहले ये बात अपने घरवालों को नहीं बताई थी. लेकिन गुरुवार को वह खुद को रोक नहीं सकी और पिता को सब कुछ बता दिया. 

Advertisement

मामले को लेकर इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह का कहना है कि मामले में जांच चल रही है. नाबालिग छात्रा के पिता ने उस पर बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. FIR दर्ज कर ली गई है. अगर मामले में स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. 

वीडियो: इंडिया में अवैध एंट्री, डॉक्टर ने चेहरा बदला, लखनऊ से सामने आई सेक्स रैकेट की कहानी

Advertisement