आने वाली World Wrestling Championships के ट्रायल में Vaishnavi Patil ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. ट्रायल्स के दौरान उन्होंने अपनी स्पीड के दम पर मैट पर अपना दबदबा बनाए रखा. वैष्णवी ने अगले महीने जगरेब में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए महिलाओं के 65 किलोग्राम वर्ग में नेशनल टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपनी प्रतिद्वंद्वियों को एक-एक करके मात दी. वैष्णवी ने अपने कुश्ती के सपने को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र छोड़कर हरियाणा के हिसार स्थित सुशील कुमार कुश्ती अकादमी में दाखिला ले लिया है. ट्रायल्स के दौरान साफतौर पर दिखा कि दूसरे पहलवानों के पास वैष्णी की रणनीतिक कुशलता और मजबूत डिफेंस का कोई जवाब नहीं था. उन्होंने सिर्फ चार साल ही कुश्ती शुरू की है. उन्होंने अपनी जर्नी के बारे विस्तार से लल्लनटॉप से बात की. उन्होंने क्या-क्या बताया, जानने के लिए देखें वीडियो.
कुश्ती सीखने महाराष्ट्र से हरियाणा पहुंची वैष्णवी ने लल्लनटॉप को बताया पहलवानों को कैसे देती हैं मात
आने वाली World Wrestling Championships के ट्रायल में Vaishnavi Patil ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी जर्नी के बारे विस्तार से लल्लनटॉप से बात की. उन्होंने क्या-क्या बताया, जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement