बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज सुबह, 22 अगस्त को एक ट्वीट किया. लेकिन ट्वीट में क्या था चर्चा इस बात की नहीं है, चर्चा है उस पर आए एक रिप्लाई की. ये रिप्लाई किया था हाल ही में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का. पहले आप तेजस्वी का ट्वीट और फिर उस पर यशवंत सिन्हा का रिप्लाई देख लीजिए.
तेजस्वी ने ट्विटर पर डालीं फोटो, यशवंत सिन्हा ने लिखा- फ्री होकर फोन करना, लोगों को मौज आ गई
हाल ही में तेजस्वी यादव ने यशवंत सिन्हा की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का बढ़ चढ़कर समर्थ किया था.

खबरों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समस्याओं को लेकर कुछ महिलाएं तेजस्वी के पास पहुंची थीं. बिहार का स्वास्थ्य महकमा भी तेजस्वी के पास है. इन महिलाओं से बात करने के दौरान की तस्वीरें तेजस्वी ने ट्विटर पर शेयर कीं और लिखा,
आपकी सेवा में सदैव तत्पर
ये तो हुई एक बात. लेकिन इस पर जो रिप्लाई यशवंत सिन्हा ने किया, उसने तो एकदम महफिल ही लूट ली. सिन्हा ने लिखा,
आपसे बात करना चाहते हैं. जब फ्री हों तो कॉल कर लें.
ये वही यशवंत सिन्हा हैं, जिन्हें विपक्ष ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था. विपक्ष में तेजस्वी की पार्टी RJD भी शामिल है. तेजस्वी ने बढ़ चढ़कर यशवंत सिन्हा की उम्मीदवारी का समर्थन किया था.
आए ऐसे रिएक्शनसिन्हा का तेजस्वी के ट्वीट पर इतना लिखना भर था कि लोग टूट पड़े. लोगों ने सवाल उठाए कि क्या अब डिप्टी सीएम के पास यशवंत सिन्हा से बात करने का भी समय नहीं है. ट्विटर पर कुछ मीम भी खूब वायरल हुए.
आदित्य गुप्ता नाम के एक यूज़र ने एक मीम शेयर किया. ये मीम ‘भारत पे’ वाले अश्नीर ग्रोवर के फेमस डायलॉग से इन्सपायर्ड था.

मोहम्मद फारूक नाम के एक यूज़र ने लिखा, अब सर आपके ये दिन आ गए हैं.

एससी जोशी नाम के एक यूज़र ने लिखा कि, अब पांच साल बाद होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव तक इंतजार करें. तब फिर चन्द दिनों का सम्मान दिया जाएगा.

खैर, राष्ट्रपति चुनाव में तेजस्वी के एक बयान पर खूब बवाल हुआ था. तेजस्वी ने कहा था,
राष्ट्रपति भवन में हमें कोई मूर्ति तो नहीं चाहिए, हम राष्ट्रपति का चुनाव कर रहे हैं. आपने यशवंत सिन्हा को हमेशा सुना होगा, लेकिन सत्ता पक्ष की राष्ट्रपति की उम्मीदवार को हमने कभी नहीं सुना है.
सबने यशवंत सिन्हा को तो खूब सुना लेकिन अब लोग कह रहे हैं कि लग रहा है तेजस्वी ही सिन्हा की नहीं सुन रहे.
यशवंत सिन्हा ने द्रौपदी मुर्मू को कौन सी कसम दिलाई?