Sambhal जिले के पुलिस ऑफिसर CO Anuj Chaudhary का ट्रांसफर हो गया है. इस साल Holi से पहले उन्होंने शांति समिति की बैठक में एक विवादास्पद बयान दिया था, जिसमें मुसलमानों को कथित तौर पर होली के रंग से बचने की सलाह दी गई थी. इस मामले में उन्हें क्लीनचिट मिल गई थी, लेकिन दोबारा शिकायत होने पर उसे निरस्त कर दिया गया. पुलिस विभाग उनके बयान की दोबारा जांच कर रहा है. सीओ अनुज चौधरी को नई तैनाती कहां मिली है? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.