आपने जिन्हें रोते हुए देखा वो एक मां हैं. वो रो रही हैं अपने 20 साल की उस तपस्या के लिए जो हर माता-पिता अपने बच्चों को पालने में करते हैं. लेकिन इस मां की वो मेहनत, वो तपस्या भंग हो गई है. उनके सपने पूरे होने से पहले ही टूट गए. ये घटना है बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी के गोवा कैंपस की. जहां, 01 मई गुरुवार की सुबह लखनऊ के रहने वाले 20 वर्षीय कृष्णा कसेरा ने होस्टल के अपने कमरे में जान दे दी. घटना से पहले कृष्णा ने अपनी मां मनीषा कसेरा को मैसेज कर के कहा भी उसकी तबियत ठीक नहीं है. लेकिन घरवाले उस चीज़ को तब नहीं समझ पाए कि वो बेटा जिसे पढ़ाई के लिए इतना दूर भेजा है. देखें वीडियो.
BITS Pilani Goa में 5 महीनों में 3 मौतें, मां से फोन पर आखिरी बार क्या कहा था?
घटना से पहले कृष्णा ने अपनी मां मनीषा कसेरा को मैसेज कर के कहा भी उसकी तबियत ठीक नहीं है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement