The Lallantop

15 दिन ही उसे आए हुए थे, उसी दिन दुकान नहीं खोली... पहलगाम हमले की जांच अब कहां पहुंची है?

Pahalgam Attack NIA Investigation Updates: अपनी जांच के तहत NIA ने क़रीब 100 स्थानीय लोगों से पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान ही केंद्रीय एजेंसी को इस व्यक्ति के बारे में पता चला. स्थानीय लोगों ने एजेंसी को बताया कि घटना वाले दिन उसने अपनी दुकान नहीं खोली थी. इसके बाद जांच एजेंसी क्या पता कर रही है?

Advertisement
post-main-image
NIA ने अब तक क़रीब 100 स्थानीय लोगों से पूछताछ की है. (फ़ोटो - PTI)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक स्थानीय व्यक्ति ने पर्यटकों पर आतंकवादी हमले (Pahalgam Attack) से लगभग 15 दिन पहले ही अपनी दुकान शुरू की थी. लेकिन घटना के दिन उसने अपनी दुकान नहीं खोली. ऐसे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) समेत कई केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं.

Advertisement

NIA 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले की जांच कर रही है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. अपनी जांच के तहत NIA ने क़रीब 100 स्थानीय लोगों से पूछताछ की है. इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े मनेंद्र सिंह मनराल की रिपोर्ट बताती है कि पूछताछ के दौरान ही केंद्रीय एजेंसी को उस व्यक्ति के बारे में पता चला.

स्थानीय लोगों ने एजेंसी को बताया कि घटना वाले दिन उसने अपनी दुकान नहीं खोली थी. एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

Advertisement

केंद्रीय एजेंसियों और NIA के अधिकारी उससे पूछताछ तो कर रहे हैं. साथ ही, कुछ सुराग हासिल करने के लिए उसके इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) डिटेल रिकॉर्ड की भी जांच कर रहे हैं. NIA की टीम ने उन सभी स्थानीय लोगों की लिस्ट तैयार की है, जो उस समय घटनास्थल पर मौजूद थे.

केंद्रीय एजेंसियों के एक सूत्र ने कहा,

मामला NIA के पास है. इसलिए हम उन्हें मदद मुहैया करा रहे हैं और सभी स्थानीय लोगों को उनके पास भेज रहे हैं. उन्होंने (NIA) अब तक 100 स्थानीय लोगों से पूछताछ की है. जिनमें टट्टू चलाने वाले, दुकानदार, फोटोग्राफर और एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी में काम करने वाले लोग शामिल हैं. उनमें से कुछ ने जांचकर्ताओं को बताया है कि उन्हें उनके उच्चारण के आधार पर या हमलावरों की तरफ़ से उनके धर्म का पता लगाने के बाद छोड़ा गया था.

Advertisement

बता दें, पहलगाम हमले की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से NIA को सौंप दी है. बताया जाता है कि ये हमला सीमा पार से रची गई एक बड़ी साज़िश के तहत किया गया. जांचकर्ता ये भी पता लगा रहे हैं कि क्या हमलावरों का यही ग्रुप अगस्त, 2023 में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले में तीन सैन्यकर्मियों की हत्या में शामिल था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पहलगाम के आतंकी कैमरे में कैद, NIA के हाथ लगे बड़े सबूत

Advertisement