पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देशों से भारत पर दबाव डालने की अपील की है. ताकि भारत पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद बढ़े तनाव को कम करे.
पाकिस्तान को समझ न आ रहा क्या करे! अब मुस्लिम देशों के पास पहुंचा, भारत को लेकर की बड़ी मांग
Pahalgam Terror Attack: शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में सऊदी अरब के राजदूत नवाफ बिन सईद अल-मलिकी, यूएई के राजदूत हमद ओबैद अल-जाबी और कुवैत के राजदूत नासिर अब्दुल रहमान जस्सर से अलग-अलग मुलाक़ात की है. इन मीटिंग्स में क्या बात हुई?
.webp?width=360)
शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में सऊदी अरब के राजदूत नवाफ बिन सईद अल-मलिकी, यूएई के राजदूत हमद ओबैद अल-जाबी और कुवैत के राजदूत नासिर अब्दुल रहमान जस्सर से अलग-अलग मुलाक़ात की है. 2 मई को हुई इन मीटिंग्स में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता चाहता है.
रेडियो पाकिस्तान की ख़बर के मुताबिक़, सऊदी अरब के राजदूत नवाफ से बात करते हुए पाकिस्तानी पीएम ने कहा, ‘बिना किसी सबूत के पहलगाम की घटना से पाकिस्तान को जोड़ने वाले भारत के निराधार आरोपों को हमने सिरे से खारिज़ कर दिया. इस घटना की पारदर्शी और न्यूट्रल अंतरराष्ट्रीय जांच होनी चाहिए.’
पाकिस्तान ने पहलगाम की घटना के बाद दक्षिण एशिया में हाल के घटनाक्रमों पर अपना नजरिया शेयर किया. शहबाज शरीफ ने कहा-
पाकिस्तान अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद की निंदा करता है. पाकिस्तान अपनी उपलब्धियों को खतरे में डालने और देश को आर्थिक प्रगति के रास्ते से हटाने के लिए गैर-ज़िम्मेदाराना तरीक़े से काम नहीं करता.
शहबाज शरीफ ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राजदूत हमद ओबैद अल-ज़ाबी से हुई मीटिंग में पाकिस्तान को अटूट समर्थन के लिए UAE को धन्यवाद दिया. इस बैठक में भी उन्होंने ‘भारत के निराधार आरोपों’ को स्पष्ट रूप से खारिज किया. बताया कि कैसे पाकिस्तान पिछले कुछ दशकों से ‘ख़ुद आतंकवाद का शिकार’ रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान का इस हमले से ‘कोई लेना-देना नहीं’ है.
ये भी पढ़ें- जंग से पहले पाकिस्तान में होने वाला है तख्तापलट?
न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ़ पाकिस्तान की ख़बर के मुताबिक़, शरीफ ने कुवैती राजदूत नासिर अब्दुल रहमान जस्सर से भी मुलाक़ात की. इस दौरान भी उन्होंने यही बातें रिपीट कीं. कहा कि पाकिस्तान अपने रुख के प्रति आश्वस्त है.
तीनों राजदूतों ने कहा कि उनके संबंधित देश क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करेंगे. इससे पहले, 1 मई को पाकिस्तान में चीनी राजदूत जियांग जैदोंग ने शहबाज शरीफ से मुलाक़ात की थी. इस दौरान दोनों के बीच भारत-पाकिस्तान तनाव पर बात हुई थी.
वीडियो: पहलगाम हमले की जांच के लिए ऐसे तैयार हुआ पाकिस्तान, PM शहबाज ने क्या कहा?