The Lallantop

पाकिस्तान ने अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण, बताया ये कितनी दूरी तक जाएगी

Pakistan tested ballistic missile: पाकिस्तान ने मिसाइल परीक्षण ऐसे समय में किया है, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ उसका तनाव बढ़ा हुआ है.

Advertisement
post-main-image
इस मिसाइल की मारक क्षमता भी पाकिस्तान ने बताई है. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण करने का दावा किया है (Pak claims it tested ballistic missile). नाम है- अब्दाली वेपन सिस्टम (Abdali Weapon System).

Advertisement

पाकिस्तान ने दावा किया है कि ये मिसाइल 450 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली और सतह से सतह पर मार करने वाली है. इस मिसाइल का परीक्षण सैन्य अभ्यास के तहत किया गया. ये परीक्षण सोनमियानी रेंज में किया गया.

इंडिया टुडे से जुड़ीं शिवानी शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक़, संभवतः ये परीक्षण आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड (ASFC) के तहत किए गए ऑपरेशनल यूजर ट्रायल का हिस्सा था. जो पाकिस्तान की परमाणु-कैपेबल मिसाइलों को संभालता है.

Advertisement

बताया गया कि इस प्रक्षेपण के दौरान ख़ुद पाकिस्तानी ASFC के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद शाहबाज खान और स्ट्रैटेजिक प्लान्स डिविजन में DG PDS मेजर जनरल शहरयार परवेज बट भी मौजूद थे. इस परीक्षण के बाद पाकिस्तान की सरकार ने दावा किया,

इस प्रक्षेपण का मकसद सैनिकों की ऑपरेशनल तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल के एडवांस्ड नेविगेशन सिस्टम को मजबूत करना था.

Advertisement

भारत सरकार के सूत्रों ने NDTV को बताया कि भारत पड़ोसी देश के किए गए किसी भी मिसाइल परीक्षण को ‘गंभीर उकसावे’ के तौर पर देखता है. सूत्रों के मुताबिक़, इस तरह के कदम को ‘उकसावे के लिए लापरवाही भरी कार्रवाई’ के रूप में देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने फिर दोहराई हमले की धमकी

पाकिस्तान ने मिसाइल परीक्षण का दावा ऐसे समय में किया है, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ उसका तनाव बढ़ा हुआ है. भारत ने उसके ख़िलाफ़ कई दंडात्मक कार्रवाइयां की हैं. इसके बाद से ही वो लगातार NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण की धमकी दे रहा है.

बताया जाता है कि भारत की संभावित सैन्य जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान घबराया हुआ है. इसीलिए उसने अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास बढ़ा दिया है. साथ ही, उसने नियंत्रण रेखा (LoC) पर नियमित रूप से संघर्ष विराम उल्लंघन करके भारत को उकसाने की कोशिश की है. भारत ने ऐसी सभी कोशिशों का प्रभावी ढंग से जवाब दिया है.

वीडियो: दुनियादारी: भारत-पाकिस्तान के पास कितनी परमाणु ताक़त है?

Advertisement