चेन्नई सुपर किंग्स. IPL 2025 में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली टीम एक और मैच हार गई. RCB के खिलाफ स्टार बैटर आयुष महात्रे (Ayush Mhatre) की 48 बॉल पर 94 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद चेन्नई की टीम 214 रनों के टारगेट तक नहीं पहुंच सकी. और मैच 2 रन से हार गई. इस हार से CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी काफी निराश नजर आए. धोनी ने इस हार के लिए खुद को ही जिम्मेदार ठहराया.
'मैं जिम्मेदारी लेता हूं...' RCB से हार के बाद धोनी ने जो कहा, वो उनकी महानता को बताता है!
IPL 2025 में Mahendra Singh Dhoni की कप्तानी वाली टीम CSK एक और मैच हार गई. RCB के खिलाफ इस हार से कप्तान धोनी भी काफी निराश नजर आए.
.webp?width=360)
मैच खत्म होने के बाद धोनी ने कहा,
टारगेट हासिल ना कर पाने की ज़िम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं. जब मैं बैटिंग करने गया तो मुझे कुछ और बड़े शॉट्स खेलकर दबाव कम करना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शेफ़र्ड ने डेथ ओवर में शानदार बल्लेबाज़ी की. हमारे बॉलर जैसा भी बॉल डाल रहे थे, उस पर वो बाउंड्री जड़ दे रहे थे.
ये भी पढ़ें: विराट का कैच लेकर झूमे थे खलील, फिर शेफर्ड ने उनका जो हाल किया...
धोनी ने आगे कहा,
हमें गेंदबाज़ी में यॉर्कर को सटीक लेंथ पर डालने का अभ्यास करना होगा. यह एक ऐसा एरिया है जहां हमें सुधार करने की ज़रूरत है. अगर यॉर्कर नहीं डाल पा रहे हैं तो शॉर्ट गेंद डालने पर भी विचार किया जा सकता है. जैसा कि पतिराना करते आए हैं.
बात मैच की करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. RCB को विराट कोहली और जैकब बेथल ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने 9.5 ओवर में 97 रन जोड़े. बेथल 33 बॉल पर 55 रन बनाकर आउट हुए. विराट ने 33 बॉल पर 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे. इसके बाद विकेट गिरने से रन रेट गिरा. लग रहा था कि 200 रन भी मुश्किल होंगे. लेकिन रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी दो ओवर में 14 बॉल पर 53 रन की नाबाद पारी खेल RCB को 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन तक पहुंचाया.
चेन्नई के ओपनर्स शेख राशीद और आयुष महात्रे ने 4.3 ओवर में 51 रन जोड़े. राशीद 11 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए. सैम करन 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आयुष महात्रे और रविंद्र जडेजा ने 114 रन की साझेदारी कर CSK को मैच में रखा. लेकन 17वें ओवर में लुंगी एनगिडी ने महात्रे (48 बॉल, 94 रन) को आउट किया. अगली गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस खाता खोले बिना आउट हुए. जडेजा ने 45 बॉल पर 77 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन CSK 20 ओवर में 211 रन ही बना सकी और 2 रन से हार गई. RCB के लिए एनगिडी ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए.
वीडियो: कगिसो रबाडा ड्रग टेस्ट में हुए थे फेल, छोड़ना पड़ा IPL, अब क्या सफाई दी है?