The Lallantop
Logo

India का बैन एक्शन, Pakistan के रक्षा मंत्री Khawaja Asif बोले- 'सिंधु पर कुछ बनाया तो...'

India ने Pakistan पर इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े प्रतिबंध लगाए हैं. वहीं, Indus Waters Treaty पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री Khawaja Asif ने धमकी भी दी है. देखें वीडियो.

Pahalgam Terror Attack के बाद India लगातार Pakistan के खिलाफ कड़े कदम उठा रहा है. हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के साथ इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान के साथ डाक सेवा और बंदरगाह आदि जैसी सेवाओं पर भी भारत ने रोक लगा दी है. कोई भी पाकिस्तानी जहाज भारतीय बंदरगाह पर नहीं आएगा, और भारतीय जहाज भी पाकिस्तानी बंदरगाह नहीं जाएगा. वहीं, सिंधु जल समझौते (Indus Waters Treaty) को लेकर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री Khawaja Asif ने भारत को क्या धमकी दी? जानने के लिए वीडियो में न्यूजरूम की चर्चा देखें.