The Lallantop

मस्जिद खोदो तो मंदिर मिलेगा, अब मंदिर खोदो तो बुद्ध मिल सकते हैं, कहां तक खोदोगे?: प्रकाश राज

Prakash Raj ने राजनीति, सिनेमा और पत्रकारिता पर खुलकर बात की. बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वे मोदी सरकार के आने के बाद ही इतना मुखर क्यों हुए हैं, तो उन्होंने क्या बताया?

Advertisement
post-main-image
प्रकाश राज ने अपने फिल्मी करियर को लेकर विस्तार से चर्चा की

सिंघम, वॉन्टेड जैसी तमाम फिल्मों में विलेन के रोल निभा चुके एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) दी लल्लनटॉप के खास शो ‘गेस्ट इन द न्यूजरूम’ (Guest in the Newsroom) में मेहमान बनकर आए. उन्होंने राजनीति, सिनेमा और पत्रकारिता पर खुलकर बात की. इसके अलावा उन्होंने अपने फिल्मी करियर को लेकर भी विस्तार से चर्चा की. 

Advertisement

प्रकाश राज अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं. बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया,

बहुत से लोग कहते हैं कि प्रकाश राज, मोदी सरकार के बाद ही इतना मुखर हुए हैं. क्या पहले सब कुछ ठीक चल रहा था?

Advertisement

इस पर प्रकाश राज जवाब देते हुए कहते हैं कि लोगों को उनके सवाल से समस्या नहीं है, बल्कि, वे सवाल कर रहे हैं इस बात से समस्या है. उन्होंने कहा,

नेहरू के बारे में पूछते हैं, जब वो मरे तब मैं पैदा भी नहीं हुआ था. क्या करूं मैं? वहां जाऊं, कहां तक खोद कर जाऊंगा. औरंगजेब... जाएंगे? आज एक मस्जिद को खोदो तो मंदिर मिलेगा. मंदिर को खोदो तो बुद्ध मिल सकते हैं. कहां तक खोद कर जाएंगे भाई. टीपू सुल्तान से मेरा क्या लेना देना, औरंगजेब से मेरा क्या लेना देना. हां शायद, मैं सोया, देर से उठा, यह एक समस्या है? मेरे सवाल से समस्या है कि मैं सवाल कर रहा हूं यह समस्या है आपको.

ये भी पढ़ें: गेस्ट इन द न्यूजरूम: प्रकाश राज ने PM मोदी, राहुल, केजरीवाल पर कसे तंज, सिंघम और वॉन्टेड पर क्या बताया?

Advertisement

बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव में जब प्रकाश राज के BJP ज्वॉइन करने को लेकर अफवाह फैली थी. तब उन्होंने BJP पर चुटकी ले ली थी. ‘X’ पर एक पोस्ट में दावा किया गया था कि "प्रकाश राज BJP ज्वॉइन कर लेंगें." इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

मुझे लगता है उन्होंने कोशिश की, पर उन्हें एहसास हुआ होगा कि वो (वैचारिक तौर पर) इतने अमीर नहीं थे कि मुझे खरीद सकें.

प्रकाश राज का पूरा इंटरव्यू आप लल्लनटॉप की वेबसाइट पर देख सकते है.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: प्रकाश राज ने PM मोदी, राहुल, केजरीवाल पर कसे तंज, सिंघम और वॉन्टेड पर क्या बताया?

Advertisement