
कुशान नंदी.
'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' इस फिल्म का नाम है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक कॉन्ट्रैक्ट किलर का रोल कर रहे हैं. शुक्रवार को इसका पहला टीज़र-ट्रेलर रिलीज हुआ है. इससे पहले फिल्म का पोस्टर आया था जिसमें नवाज का कैरेक्टर कंधे पर रेडियो लटकाए, लुंगी पहने और हाथ में डब्बा लिए शौच से निवृत होने के लिए गांव के मैदान की ओर जा रहा है.
इसे डायरेक्ट किया है कोलकाता के कुशान नंदी ने जो काफी समय से टेलीविजन और फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं. उन्होंने इससे पहले '88 एंटप हिल' (2003) जैसी फिल्म डायरेक्ट की थी जिसमें राहुल देव, अतुल कुलकर्णी और श्वेता मेनन जैसे एक्टर्स थे. ये उनकी पहली पॉपुलर फिल्म गिनी जाएगी. कुशान जर्नलिस्ट, राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी के बेटे हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फीमेल लीड में बंगाल मूल की एक्ट्रेस बिंदिया बेग़ हैं.

फिल्म के एक दृश्य में बिंदिया और नवाज.
हालांकि ये रोल पहले चित्रांगदा सिंह कर रही थीं लेकिन उन्होंने फिल्म ये कहते हुए छोड़ दी कि एक एडल्ट दृश्य में उन्हें असहज किया गया और कुशान का बर्ताव बुरा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाज ने इस मामले में डायरेक्टर का बचाव किया और उन्हें बहुत ही अच्छा आदमी बताया.

ये हंसी कहां भूलेगी किसी को.
हालांकि इस फिल्म के सिलसिले में बात करते हुए नवाज ने कहा कि कैरेक्टर्स के मामले में कुशान नंदी का दिमाग थोड़ा टेढ़ा चलता है और उन्होंने फिल्म में किरदार ऐसे ही रखे हैं. जैसे इस फिल्म में नवाज के किरदार बाबू के काम चौंकाने वाले होते हैं. फिल्म की काफी शूटिंग उत्तर प्रदेश में नवाज के होमटाउन में हुई है.

फिल्म के एक चेस सीन में नवाज.
बाबू इसमें हत्यारा बना है लेकिन नवाज मानते हैं कि ये ग्रामीण परिवेश का जेम्स बॉन्ड है. हालांकि टीज़र देखते हुए ऐसा ज़रा भी नहीं लगता. हां ये जरूर है कि जेम्स बॉन्ड भी हत्यारा ही है, बस वो आधिकारिकता के भेस में ऐसा करता है और बाबू अराजक होकर.

नवाज एक दृश्य में.
इस कैरेक्टर के बारे में नवाज ने ये भी कहा है कि वो 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में उनके फैज़ल खान के कैरेक्टर से भी ज्यादा हरामी है.

शौच से निवृत होते हुए बाबू.
अब ये दावा तभी पुष्ट हो सकेगा जब फिल्म सिनेमाघरों में उतरेगी. अभी रिलीज डेट नहीं आई है. 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' को जल्द ही रिलीज किया जा सकता है.
Also Read:
सलमान वापस ला रहे हैं डॉ. मशहूर गुलाटी को, ये है परदे के पीछे की कहानी
वो 12 हीरोइन्स जिन्होंने अपनी फिल्मों के डायरेक्टर्स से शादी की
2017 की 15 फिल्में जो सबसे ज्यादा तृप्त करेंगी!
सुशांत सिंह और कृति सेनन का 'गर्म' सीन जिसे देख सेंसर वाले कुर्सियों से गिर गए
कुरोसावा की कही 16 बातें: फिल्में देखना और लिखना सीखने वालों के लिए विशेष
डेडपूल-2 का ये नंगा सीन अब सब देखेंगे, पहलाज निहलानी खुद दिखा रहे हैं
गालियां हैं, सेक्स है, अश्लील ऑडियो है, तो? मर जाएंगे संस्कार?
अजय देवगन ने इतनी स्टूपिड बात कभी नहीं कही है, अनुराग कश्यप पर उनके कमेंट जाहिलों वाले हैं!
अब उड़ता पंजाब कर दी गई लीक, ये लोग दंड भोगकर ही मानेंगे!
अपनी इस फिल्म में पहलाज निहलानी ने खुद जमकर ‘अश्लीलता’ फैलाई थी