भारत पाकिस्तान तनाव और फिर सीज़फायर (India Pakistan Tension) के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री (Pakistan Foreign Minister On Water Issue) इशाक डार ने एक बयान दिया है. डार ने कहा कि अगर सिंधु जल समझौता नहीं सुलझता है तो सीज़फायर खतरे में पड़ सकता है.
'खतरे में पड़ सकता है सीज़फायर, अगर... ' बोले पाकिस्तान के विदेश मंत्री
Pakistan Foreign Minister On Water Issue: सीज़फायर और तनाव में नरमी आने के बाद इशाक डार ने बयान दिया है. सीजफायर पर बोले हैं.

सीज़फायर और तनाव में नरमी आने के बाद पहली बार डार अमेरिका के टीवी चैनल सीएनएन को सोमवार 12 मई को इंटरव्यू दे रहे थे. इंटरव्यू के दौरान विदेश मंत्री डार ने कहा,
जल मुद्दे का समाधान न होना युद्ध की कार्रवाई के समान होगा. अगर जल मुद्दे का समाधान नहीं किया जाता है तो पहले से ही तय संघर्ष विराम को खतरा हो सकता है.
उन्होंने कहा कि भारत ने 7 मई को उन पर हमला किया, इसके बाद पाकिस्तान के पास भी आत्मरक्षा में हमले करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा था. डार ने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने भारत पर न्यूक्लियर हमला करने के बारे में कोई विचार नहीं किया था.
डार ने दोनों देशों के बीच हुए सीज़फायर पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा,
भले ही दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम हो गया हो. लेकिन अभी इस पर बातचीत पूरी नहीं हुई है. हमें अब भी उम्मीद है कि दूसरा पक्ष समझदारी से काम लेगा.
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दावा किया कि भारतीय या पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच कोई सीधा संपर्क नहीं था. डार ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने उन्हें यह मैसेज दिया कि भारत लड़ाई रोकने के लिए तैयार है.
पहलगाम हमले से इनकारपाकिस्तान के दूसरे मंत्रियों की तरह ही डार ने भी दोहराया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं था. उन्होंने कहा, “हम सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करते हैं.” उन्होंने कहा कि डॉनल्ड ट्रंप भी पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के प्रयासों का समर्थन करते हैं.
वीडियो: दुनियादारी: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बताया?