The Lallantop

म्यांमार की सेना ने अपने ही देश के स्कूल पर गिराया बम, 20 छात्रों समेत 22 लोगों की मौत

Myanmar Air Strike: हवाई हमला सगाइंग इलाके के एक गांव ओहे ह्तेन ट्विन में हुआ. सेना के एक फाइटर जेट ने सीधे स्कूल पर बम गिराया. मरने वालों में कई छोटे बच्चे और दो महिला शिक्षक शामिल हैं. आसपास के तीन घर भी इस हमले में तबाह हो गए.

post-main-image
म्यांमार में एक स्कूल पर एयर स्ट्राइक. (AP)

म्यांमार में सेना ने एक स्कूल पर एयर स्ट्राइक कर दी, जिसमें 20 छात्रों और 2 शिक्षकों की जान चली गई. यह हमला सोमवार सुबह तब हुआ जब स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. इस हमले में करीब 50 लोग घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह स्कूल लोकतंत्र समर्थक आंदोलन से जुड़ा हुआ था. हालांकि, सेना ने इस हमले से जुड़ी कोई जानकारी जारी नहीं की है.

हमला सगाइंग इलाके के एक गांव ओहे ह्तेन ट्विन में हुआ, जो म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले से करीब 115 किलोमीटर दूर है. एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से छपी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक चश्मदीदों और एक रेजिस्टेंस ग्रुप के सदस्य ने दावा किया है कि एक फाइटर जेट ने सीधे स्कूल पर बम गिराया. मरने वालों में कई छोटे बच्चे और दो महिला शिक्षक शामिल हैं. आसपास के तीन घर भी इस हमले में तबाह हो गए.

रेजिस्टेंस ग्रुप 'वाइट डेपयिन पीपल्स डिफेंस फोर्स' के एक सदस्य के मुताबिक, उस वक्त गांव में कोई लड़ाई नहीं हो रही थी. सगाइंग इलाका म्यांमार के लोकतंत्र समर्थक गुटों का गढ़ माना जाता है और सेना यहां अक्सर एयर स्ट्राइक करती रहती है.

नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट (NUG) के प्रवक्ता नाय फोन लैट ने बताया कि सेना जानबूझकर स्कूल, अस्पताल, मठ और शरणार्थी शिविरों को निशाना बना रही है. उनका कहना है कि सेना यह झूठा दावा करती है कि इन जगहों पर विरोधी लड़ाके छिपे हुए हैं, लेकिन असल मकसद लोगों को डराकर उन्हें विरोध से दूर करना है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में मरने वालों की संख्या 17 से 22 के बीच बताई गई है. राहत कार्य में लगे एक वॉलंटियर ने बताया कि अब तक 12 छात्रों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 30 से 50 लोग घायल हैं.

यह पहली बार नहीं है जब म्यांमार की सेना ने आम लोगों पर एयर स्ट्राइक की हो. सितंबर 2022 में भी इसी इलाके में एक स्कूल पर हेलीकॉप्टर से हमला किया गया था जिसमें कम से कम 13 लोगों की जान गई थी. इनमें 7 बच्चे भी शामिल थे. वहीं अप्रैल 2023 में एक समारोह में हुए हमले में करीब 160 लोगों की मौत हुई थी.

म्यांमार की सेना ने अपने शासन के खिलाफ चल रहे सशस्त्र विद्रोह का मुकाबला करने के लिए हवाई हमलों का तेजी से इस्तेमाल किया है. यह सिलसिला फरवरी 2021 में शुरू हुआ था जब उसने आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार से सत्ता छीन ली थी. इस तरह के हमलों की वजह से म्यांमार में हालात लगातार खराब हो रहे हैं और आम लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

वीडियो: 'टेरर और टॉक एक साथ नहीं', PM Modi ने Pakistan को और क्या नसीहत दी?