The Lallantop
Logo

पाकिस्तान ने अपनी नेवी के एडिटेड वीडियोज़ दिखाए, ट्रोल होने लगे

पाकिस्तानी नेवी के डिप्टी चीफ ऑफ ऑपरेशंस ने FAKE फोटो द‍िखाकर खुद की तारीफ की.

11 मई की रात हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी नेवी के डिप्टी चीफ ऑफ ऑपरेशंस वाइस एडमिरल ने अपने मुल्क और व‍िदेशी मीड‍िया को FAKE फोटो द‍िखाकर खुद की तारीफ की. पाकिस्तानी सेना ने अपनी प्रेजेंटेशन में जंगी जहाज के बेड़े की तस्वीर की सस्ती एडिटि‍ंग करके सबमरीन की तस्वीर लगाई. क्या दिखाया है पाकिस्तान ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.