इजरायल-हमास संघर्ष के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है (Israel-Hamas Conflict). हमास ने अमेरिकी-इजरायली बंधक एडन अलेक्जेंडर को रिहा कर दिया है. इजरायली मीडिया के मुताबिक रिहा होने के बाद एडन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से मिलने से इनकार कर दिया है. हालांकि, इसके पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है. लेकिन, इजरायली मीडिया का दावा है कि वे अभी शारीरिक और भावनात्मक रूप से ठीक नहीं हैं.
हमास से छूटे इजरायली सैनिक से नेतन्याहू ने समय मांगा, उसने मिलने से मना कर दिया, पता है क्यों?
Hamas ने हाल ही में एडन अलेक्जेंडर (Edan Alexander) को रिहा किया है. इसके बाद उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से मिलने से इनकार कर दिया है. इसकी वजह क्या बताई गई है?
.webp?width=360)
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एडन अलेक्जेंडर (Edan Alexander) मूल रुप से अमेरिका के न्यू जर्सी के रहने वाले हैं. 2022 में हाई स्कूल से ग्रेजुएशन करने के बाद अलेक्जेंडर इजरायल चले गए थे और इजरायल सेना में शामिल हो गए थे. 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के सीमा पार हमले के दौरान उन्हें इजरायली मिलिट्री कैंप से अगवा कर लिया गया था. हमले के दौरान उन्होंने अपने बेस पर रहने का फैसला किया था. जिसके बाद आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया. इसके अलावा हमास ने करीब 250 अन्य लोगों को भी बंधक बनाया था, जिनमें से कई को युद्धविराम समझौते के तहत रिहा कर दिया गया था.

मार्च, 2025 में इजरायल द्वारा हमास के साथ आठ सप्ताह के युद्ध विराम को तोड़ने के बाद यह पहली रिहाई है. इजराइली प्रधानमंत्री ने अमेरिकी-इजरायली बंदी की रिहाई को “बहुत भावुक क्षण” बताया. नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी कर कहा,
यह हमारे सैन्य दबाव और राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा डाले गए राजनीतिक दबाव की बदौलत हासिल हुआ. यह हम दोनों की जीत है. एडन अलेक्जेंडर घर वापस आ गए हैं. हम उन्हें और उनके परिवार को गले लगाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडन के आने के बाद PM नेतन्याहू उनसे मिलना चाहते थे. लेकिन एडन ने नेतन्याहू के साथ व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करने से इनकार कर दिया. इजरायली न्यूज़ चैनल ‘चैनल 12’ ने कहा कि वे अभी शारीरिक और भावनात्मक रूप से कमजोर हैं. इस दौरान किसी भी आधिकारिक स्रोत का हवाला नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें: ट्रंप के बाद नेतन्याहू की भी चेतावनी, ‘15 फरवरी तक रिहा नहीं किए बंधक तो सीजफायर खत्म’
इससे पहले ट्रंप ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था,
मृत समझे गए अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर को हमास द्वारा रिहा किया जाएगा. बहुत अच्छी खबर!
हमास, अमेरिका, कतर और मिस्र के बीच चार-पक्षीय वार्ता के बाद ये रिहाई हुई. कतर और मिस्र दोनों ने इस फैसले की तारीफ की और इसे एक "सकारात्मक संकेत" बताया. जिससे शेष बचे 58 बंधकों की रिहाई को लेकर एक बार फिर उम्मीद जगी है.
वीडियो: दुनियादारी: क्या इजरायल ईरान पर हमला कर देगा?