The Lallantop
Advertisement

गोरखपुर कचहरी में युवक की हत्या करने वाले के बारे में पुलिस ने क्या बताया?

मृतक व्यक्ति पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप था.

Advertisement
पुलिस की तरफ से इस मामले में SIT का गठन कर दिया गया है. प्रतीकात्मक तस्वीर- आजतक
(प्रतीकात्मक तस्वीर- आज तक)
21 जनवरी 2022 (Updated: 21 जनवरी 2022, 15:11 IST)
Updated: 21 जनवरी 2022 15:11 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
चुनावी गहमागहमी के बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुक्रवार 21 जनवरी की दोपहर को गोरखपुर के दीवानी न्यायालय में एक बंदूकधारी ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी को कचहरी के गेट के पास गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच चल रही है. मृतक युवक की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है. वो पॉक्सो एक्ट (लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम) के तहत आरोपी थे. फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर से थे. शुक्रवार को दिलशाद केस के सिलसिले में कोर्ट आए थे. आजतक से जुड़े गजेंद्र त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर दीवानी न्यायालय में पॉक्सो कोर्ट नंबर-4 में दिलशाद का मामला लगा हुआ था. इसी दौरान कचहरी कैंपस के अंदर एक व्यक्ति आया और दिलशाद को दौड़ा कर गोली मार दी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. कचहरी कैंपस में अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक दिलशाद बिहार के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे और उन पर गोली चलाने वाले व्यक्ति को गोरखपुर के बड़हलगंज का निवासी बताया जा रहा है. इस घटना को लेकर गोरखपुर पुलिस ने ट्वीट कर बताया,
'आज कलेक्ट्रेट परिसर के पास वादी भागवत निषाद द्वारा प्रतिवादी दिलशाद हुसैन को गोली मार दी गई. आरोपी को मय असलहा पकड़ लिया गया. मृतक स्वयं आरोपी की नाबालिग बेटी से रेप का आरोपी था. मौके पर सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.'
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिलशाद को गोली मारने के आरोपी भागवत निषाद बीएसएफ से सेवानिवृत्त जवान हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले दिलशाद हुसैन उनके घर के सामने पंक्चर की दुकान चलाते थे. आरोप है कि 12 फरवरी 2021 को दिलशाद ने भागवत की नाबालिग बेटी को अगवा कर लिया था. इस घटना के पांच दिन बाद भागवत ने उन पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. रिपोर्ट के मुताबिक, 12 मार्च 2021 को पुलिस ने दिलशाद को हैदराबाद से गिरफ्तार किया और नाबालिग को उससे मुक्त कराया था. पुलिस ने कहा है कि कचहरी परिसर में कोई हथियार लेकर कैसे पहुंच गया, इसकी जांच कराई जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई होगी.

thumbnail

Advertisement