The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Iran Jabs Israel Over US Strik...

'डैडी' के पास भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं..., ईरान ने इजरायल और ट्रंप को एक साथ लपेटा

Iran Jabs Israel: नाटो महासचिव मार्क रूटे ने ट्रंप की तुलना एक 'पिता' से की. जो एक स्कूल के मैदान में हुए झगड़े को रोक रहा था. मार्क रूटे के इस बयान के बहाने ईरानी विदेश मंत्री ने इज़रायल पर हमला बोला है.

Advertisement
Iran Jabs Israel
ईरानी विदेश मंत्री ने इज़रायल को लेकर तीखी बात बोली है. (फ़ोटो- AP)
pic
हरीश
28 जून 2025 (Published: 03:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) को इज़रायल का 'डैडी' बताया है. उन्होंने कहा कि इज़रायल के पास ईरानी मिसाइलों से बचने के लिए ‘डैडी (ट्रंप) के पास भागने’ के अलावा कोई रास्ता नहीं था. इसके अलावा, अब्बास ने ट्रंप को एक चेतावनी भी दी है.

ईरानी विदेश मंत्री ने अमेरिका-इज़रायल को क्या-क्या सुनाया, ये जानेंगे. लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं कि ट्रंप का ये ‘निकनेम’ आया कहां से.

बुधवार, 25 जून को नीदरलैंड में नाटो शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसी दौरान नाटो महासचिव मार्क रूटे ने ट्रंप की तुलना एक ‘पिता’ से की. जो एक स्कूल के मैदान में हुए झगड़े को रोक रहा था. ट्रंप ईरान पर लगातार दबाव बना रहे थे.

इसी बात को लेकर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इज़रायल को घेरा. उन्होंने शनिवार, 28 जून को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,

ईरान के महान और ताक़तवर लोगों ने दुनिया को दिखाया कि हमने इज़रायली सरकार के पास कोई रास्ता नहीं छोड़ा. हमारी मिसाइलों से बचने के लिए उसे अपने ‘डैडी’ के पास भागना पड़ा. हम धमकी और बेइज़्ज़ती को बर्दाश्त नहीं करते. अगर कोई भ्रम में बड़ी ग़लती करता है, तो ईरान अपनी असली ताक़त का इस्तेमाल करने में संकोच नहीं करेगा. अगर ऐसा हुआ, तो निश्चित तौर पर हर किसी को ईरान की असली ताक़त का पता चल जाएगा.

इसी X पोस्ट में अब्बास अराघची ने डॉनल्ड ट्रंप को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ट्रंप को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई की इज़्ज़त करनी पड़ेगी. तभी अमेरिका के साथ कोई समझौता हो पाएगा. अराघची ने कहा है कि ट्रंप को खामेनेई के करोड़ों फॉलोवर्स को ठेस पहुंचाना बंद करना होगा. अब्बास ने आगे लिखा,

अगर राष्ट्रपति ट्रंप सच में समझौता करना चाहते हैं, तो उन्हें ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के लिए अपमानजनक और गलत भाषा का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. ट्रंप को सुप्रीम लीडर के करोड़ों फॉलोवर्स की भावनाएं को आहत करना बंद करना चाहिए.

अब्बास अराघची ने कहा कि सम्मान देने से ही सम्मान मिलता है.

वीडियो: भारत और अमेरिका की ट्रेड डील को लेकर डॉनल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement