The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Asim Munir threatens India aga...

फिर आया आसिम मुनीर का बयान, अबकी बोले- 'कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद...'

Asim Munir On Kashmir: आसिम मुनीर ने भारत पर आरोप लगाया कि वो जानबूझकर क्षेत्र में तनाव पैदा कर रहा है. जबकि पाकिस्तान ‘आतंकवाद के खात्मे के करीब पहुंच’ रहा है. आसिम ये भी बोले कि पाकिस्तान भविष्य में किसी भी भारतीय हमले का निर्णायक जवाब देगा.

Advertisement
asim munir
आसिम मुनीर ने कश्मीर पर भी बात की है. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
29 जून 2025 (Updated: 29 जून 2025, 04:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के सेना प्रमुख, फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) ने एक बार फिर भारत को धमकी देने की कोशिश की है. उन्होंने दावा किया कि बिना किसी उकसावे के भी भारत ने उनके देश पर दो बार हमला किया. उन्होंने इस घटना को 'रणनीतिक दूरदर्शिता की कमी' बताया. आसिम मुनीर ने क्षेत्रीय तनाव को बढ़ाने के लिए भारत को दोषी ठहराया.

शनिवार, 28 जून को कराची में पाकिस्तान नौसेना अकादमी में बोलते हुए आसिम मुनीर ने ये बातें कहीं. उन्होंने पाकिस्तान को 'क्षेत्रीय स्थिरता लाने वाला' देश बताया. उन्होंने कहा,

उकसावे के बावजूद पाकिस्तान ने संयम और परिपक्वता का परिचय दिया. साथ ही, क्षेत्रीय शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

आसिम मुनीर ने भारत पर आरोप लगाया कि वो जानबूझकर क्षेत्र में तनाव पैदा कर रहा है. जबकि पाकिस्तान ‘आतंकवाद के खात्मे के करीब पहुंच’ रहा है. आसिम ये भी बोले कि पाकिस्तान भविष्य में किसी भी भारतीय हमले का निर्णायक जवाब देगा.

ये भी पढ़ें- डॉनल्ड ट्रंप ने आसिम मुनीर को डिनर पर क्यों बुलाया, अब पता चल गया है

कश्मीर पर क्या बोले?

आसिम मुनीर ने अपने संबोधन में कश्मीर मुद्दे को भी उठाया. बोले,

ऐसे समय में, हमें अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद रखना चाहिए. जो भारत के अवैध कब्जे के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहे हैं. पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के न्यायोचित समाधान का प्रबल समर्थक है. जो संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप हो.

ये वही आसिम मुनीर हैं, जिन्होंने अप्रैल, 2025 में कश्मीर को पाकिस्तान की ‘गले की नस’ बताया था. उन्होंने कहा था,

कश्मीर हमारी गले की नस है… ये हमारी गले की नस ही रहेगी, हम इसे नहीं भूलेंगे.

उनके इस बयान के कुछ दिनों बाद ही कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था. जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. जवाब में भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया. इसके बाद, ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की गई. जिसमें पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया.

वीडियो: अमेरिका में आसिम मुनीर के खिलाफ नारेबाजी, प्रदर्शनकारियों ने 'तानाशाह', 'हत्यारा' बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement