The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump Iran supreme lead...

'मैंने खामेनेई को बुरी मौत से बचा लिया... ' ट्रंप ने ये भी बताया कि ईरान पर फिर कब करेंगे हमला

Israel-Iran संघर्ष के बाद Ayatollah Ali Khamenei ने युद्ध जीतने की बात कही थी. Donald Trump ने खामेनेई की इस बयानबाजी पर भी नाराजगी जताई.

Advertisement
Trump claims he saved Iran supreme leader
क्या अमेरिकी फिर ईरान पर हमला करेगा? ट्रंप ने इसका भी जवाब दिया है. (फ़ोटो- AP)
pic
हरीश
28 जून 2025 (Updated: 28 जून 2025, 01:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने हालिया इज़रायल-ईरान संघर्ष के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की जान बख्श दी. उन्होंने चेतावनी दी है कि वो खामेनेई पर हमले को मंजूरी दे सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. क्या ईरान पर फिर से हमला करेगा अमेरिका, ट्रंप ने इसका भी जवाब दिया है.

शुक्रवार, 27 जून को डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा,

मुझे ठीक-ठीक पता था कि वो कहां छिपे हुए थे... लेकिन मैंने इज़रायली या अमेरिकी सेना को उनकी जान नहीं लेने दी. मैंने उन्हें एक बहुत ही भयानक और अपमानजनक मौत से बचाया है.

संघर्ष के बाद अयातुल्ला अली खामेनेई ने युद्ध जीतने की बात कही थी. ट्रंप ने खामेनेई की इस बयानबाजी पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा,

तथाकथित 'सर्वोच्च नेता' अली खामेनेई ने बेशर्मी और मूर्खता में ये कहा कि उन्होंने इज़रायल से जंग जीत ली है. वो ऐसा क्यों कह रहे हैं... जबकि उन्हें पता है कि उनका बयान झूठा है. ऐसा नहीं हुआ है, उन्हें झूठ नहीं बोलना चाहिए.

ट्रंप ने ये भी दावा किया कि जंग के आख़िरी चरण में, इज़रायली विमानों का एक बहुत बड़ा ग्रुप तेहरान (ईरान की राजधानी) की तरफ़ जा रहा था. लेकिन उन्होंने इज़रायल से अपील कि वो विमान वापस लाए. इस घटना पर उन्होंने लिखा,

शायद वो अंतिम नॉकआउट होता. बहुत ज़्यादा नुकसान हुआ होता और कई ईरानी मारे गए होते. ये युद्ध का अब तक का सबसे बड़ा हमला होने वाला था.

डॉनल्ड ट्रंप के मुताबिक़, वो ईरान पर प्रतिबंधों में ढील देने पर काम कर रहे थे. ताकि ईरान को युद्ध से हुए नुकसान से उबरने में मदद मिले. लेकिन उन्हें ईरान से 'ग़ुस्से और घृणा वाले बयान' ही मिले. जिसके बाद उन्होंने ऐसे सभी प्रयास छोड़ दिए. ट्रंप ने ईरान से विश्व व्यवस्था में वापस आने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो ईरान को अलगाव और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

क्या ईरान पर फिर हमला करेगा अमेरिका?

इस सवाल का जवाब, ट्रंप ने 27 जून को वॉइट हाउस में प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान दिया. उन्होंने कहा,

अगर ख़ुफ़िया जानकारी में ये निष्कर्ष निकलता है कि ईरान चिंता बढ़ाने वाले स्तर तक यूरेनियम का संवर्धन कर सकता है. तब हम बिना किसी सवाल के ईरान पर हमला करेंगे.

बताते चलें, बीते हफ़्ते इज़रायल-ईरान संघर्ष में अमेरिका की एट्री हो गई थी. अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बंकर बस्टर बमों से हमला किया था. हालांकि, बाद में ट्रंप ने ही सीज़फ़ायर की घोषणा की.

वीडियो: भारत और अमेरिका की ट्रेड डील को लेकर डॉनल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement