The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • donald Trump not planning to e...

ग्लोबल टैरिफ को लेकर ट्रंप का बड़ा एलान, 9 जुलाई के बाद कई देशों पर फिर लगेगा टैरिफ

Donald Trump ने एलान किया है कि वे कई देशों पर Tariff पर 90 दिनों की रोक को 9 जुलाई से आगे बढ़ाने की योजना नहीं बना रहे हैं. इस दौरान ट्रंप ने TikTok Deal और Iran Attack को लेकर भी बातचीत की. क्या बताया?

Advertisement
donald Trump not planning to extend pause on global tariffs beyond july 9
डॉनल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए कई देशों पर टैरिफ वापस ले लिया था (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
30 जून 2025 (Updated: 30 जून 2025, 02:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए कई देशों पर टैरिफ वापस ले लिया था (Donald Trump on Global Tariff). वजह थी- ग्लोबल मार्केट में मंदी. 9 जुलाई को 90 दिनों की समयसीमा खत्म हो रही है. ऐसे में ट्रंप ने एलान किया है कि वे इस समयसीमा को 9 जुलाई से आगे बढ़ाने की योजना नहीं बना रहे हैं. 

ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में ये बात कही. उन्होंने कहा कि 9 जुलाई के बाद ट्रंप प्रशासन देशों को सूचित करेगा कि व्यापार दंड तब तक प्रभावी रहेगा जब तक कि वे संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ समझौता नहीं कर लेते. उन्होंने कहा कि समय सीमा समाप्त होने से पहले ही पत्र भेजे जाने शुरू हो जाएंगे. उन पत्रों में लिखा होगा,

बधाई हो, हम आपको अमेरिका में खरीदारी करने की अनुमति दे रहे हैं. आपको 25% टैरिफ, या 35% या 50% या 10% का भुगतान करना होगा.

उन्होंने कहा कि वे देखेंगे कि कोई देश अमेरिका के साथ कैसा व्यवहार करता है. इस दौरान ट्रंप ने TikTok डील और ईरान पर हमले को लेकर भी बातचीत की. 

TikTok पर क्या बताया?

TikTok चीन की कंपनी बाइटडांस (ByteDance) का एक प्रोडक्ट है और दुनिया के सबसे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है. दरअसल, ट्रंप TikTok को अमेरिकी स्वामित्व के अंदर लाना चाहते हैं. इस महीने की शुरुआत में, ट्रंप ने TikTok को अमेरिका में 90 दिनों तक चालू रखने के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे. ताकी उनके प्रशासन को TikTok के साथ समझौता करने के लिए ज्यादा समय मिल सके. ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान कहा, 

हमारे पास TikTok के लिए एक खरीदार है. मुझे लगता है कि मुझे संभवतः चीन की परमिशन की जरूरत होगी और मुझे लगता है कि राष्ट्रपति शी (जिनपिंग) संभवतः ऐसा करेंगे.

हालांकि, ट्रंप ने उन खरीदारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. बस इतना बताया कि वे “बहुत धनी लोगों का समूह” है. जब उनसे उन लोगों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे लगभग दो हफ्ते में इसके बारे में बताएंगे.

ये भी पढ़ें: जब देखो तब टैरिफ लगा देते थे ट्रंप, कोर्ट ने ऐसा झटका दिया, सब किए कराए पर फिर गया पानी

ईरान को लेकर दोहराया दावा

ट्रंप ने अपना दावा दोहराते हुए कहा कि ईरान पर अमेरिकी हमलों ने उसकी परमाणु ठिकानों को नष्ट कर दिया. ट्रंप ने कहा कि जो लोग ये कह रहे हैं कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह खत्म न होकर सिर्फ कुछ महीने पीछे धकेल दिया गया है, उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनके हमले का आदेश देने से पहले ईरान परमाणु हथियार हासिल करने से “कुछ हफ्ते दूर” था.

वीडियो: भारत और अमेरिका की ट्रेड डील को लेकर डॉनल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement