The Lallantop
Advertisement

कांग्रेस MLA ने कहा- रेप रोक ना सको तो लेटकर मजा लो, विधानसभा में लगे ठहाके

केआर रमेश कुमार पहले भी ऐसा बयान दे चुके हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में जब यह कहा तब सदन के दूसरे सदस्यों ने इसपर ठहाके लगाए.
16 दिसंबर 2021 (Updated: 17 दिसंबर 2021, 08:38 IST)
Updated: 17 दिसंबर 2021 08:38 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कर्नाटक कांग्रेस के नेता केआर रमेश कुमार ने रेप को लेकर एक ऐसा भद्दा बयान दिया है जिस पर बड़ा विवाद खड़ा होना तय है. कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे केआर रमेश कुमार ने गुरुवार 16 दिसंबर को विधानसभा में कहा,
बलात्कार टाला ना जा सके तो लेट जाओ और इसका मज़ा लो.
कांग्रेस नेता ने विधानसभा में ये चौंकाने वाला बयान तब दिया जब सदन में किसानों के मुद्दों पर चर्चा की मांग की जा रही थी. मांग का जवाब देते हुए स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने पूछा था कि अगर सभी को बोलने का समय दिया जाए तो वो सदन कैसे चला सकते हैं? स्पीकर ने कहा कि वो विधानसभा को नियंत्रण में नहीं कर पा रहे हैं. इसी के जवाब में रमेश कुमार ने कहा,
एक कहावत है, जब बलात्कार रोक ना पा रहे हों तो लेट जाओ और इसका आनंद लो. ठीक यही स्थिति है जिसमें आप हैं.
रमेश कुमार के इस भद्दे बयान के आने पर सदन में किसी ने इसका विरोध नहीं किया बल्कि इस टिप्पणी पर सभा के कुछ सदस्य आपस में ही हंसने लगे. सभी सदस्यों के साथ स्पीकर महोदय भी इस घटिया बयान पर हंस पड़े. रमेश कुमार की टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग भड़के हुए हैं. रिंकी शर्मा नाम की यूजर ने लिखा
ये बहुत ही शर्मनाक है. महिला आयोग को इस पर एक्शन लेना चाहिए.
अविचल कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,
जिन से हम उम्मीद करते हैं कि संसद या विधानसभा में बैठ कर देश हित में अच्छे कानून लाएं, अगर उनकी मानसिकता इतनी घटिया है तो इससे बड़ा देश का दुर्भाग्य क्या होगा.
गज़ाला नाम की ट्विटर यूजर ने इस पर लिखा,
ये मुझे इरफ़ान खान का एक डायलॉग याद दिला रहा है जिसमें वो कहते हैं कि बीहड़ में तो बाघी होते हैं डकैत (इसे रेपिस्ट पढ़ा जाए) तो संसद में मिलते हैं.
वहीं दिया नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा,
मर्द इस बात पर हंस रहे हैं. ये बात इसे और ज्यादा शर्मनाक बनाती है.
संसद में स्मृति ईरानी ने बोला कांग्रेस पर हमला आज 17 दिसंबर को महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया. लोकसभा में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेस के सांसद नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान स्मृति ईरानी ने निशाना साधते हुए कहा,
'अगर आप महिलाओं का सम्मान करते हैं तो आइए यहां खड़े होकर उस व्यक्ति का विरोध कीजिए, जो ये कहता है कि अगर महिलाओं का रेप किया जाता है, तो उन्हें उसका आनंद लेना चाहिए. जो लोग यहां (संसद में) आकर विरोध करते हैं, मैं उनसे कहना चाहती हूं कि वह अपनी पार्टी के पास जाएं और उस व्यक्ति को सजा दिलाएं. फिर हम देखेंगे कि कौन महिलाओं और बच्चों को न्याय दिलाने की बात करता है.'
विवाद बढ़ने पर विधायक रमेश कुमार ने माफ़ी मांगी जब बयान पर विवाद बढ़ा तो शुक्रवार को केआर रमेश कुमार ने माफी मांग ली. उन्होंने कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को कहा, 'अगर इससे महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मुझे माफी मांगने में कोई परेशानी नहीं है. मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं.' रमेश कुमार के इस बयान के बाद स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कहा, 'इन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली है, अब इस मामले को और न खींचा जाए.' रमेश कुमार पहले भी कर चुके हैं ऐसी टिप्पणी इससे पहले 2019 में भी रमेश कुमार अपनी ऐसी ही टिप्पणी की वजह से चर्चा में आए थे. तब उन्होंने कहा था कि वो एक बलात्कार पीड़िता की तरह महसूस करते हैं. रमेश कुमार ने कहा था- मेरी हालत रेप पीड़िता जैसी है. बलात्कार सिर्फ एक बार हुआ था. अगर आपने इसे वहीं छोड़ दिया होता, तो ये बीत जाता. आप शिकायत करते हैं कि बलात्कार हुआ है तो आरोपी को जेल में भेज दिया जाता है. लेकिन वकील पूछते हैं कि ये कैसे हुआ, कब हुआ, कितनी बार हुआ. रेप एक बार होता है लेकिन कोर्ट में 100 बार रेप होता है. यही मेरी हालत है. उनके इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था.

thumbnail

Advertisement