The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Air India venture sacks four s...

प्लेन क्रैश के बाद पार्टी में डांस, वीडियो देख एयर इंडिया से जुड़ी कंपनी ने 4 अफसर किए बर्खास्त

Ahmedabad Air India Plane Crash से पूरा देश सकते में था. अब AISATS कंपनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

Advertisement
Air India Venture Sacks 4 Senior Staff
AISATS एयर इंडिया के साथ जॉइंट वेंचर में है. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
28 जून 2025 (Updated: 28 जून 2025, 12:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एयर इंडिया से जुड़ी ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी AISATS ने अपने चार सीनियर कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. क्योंकि उनका ऑफ़िस में पार्टी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये पार्टी कथित तौर पर अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे (Ahmedabad Air India Plane Crash) के कुछ दिनों बाद की गई थी.

AISATS का पूरा नाम है- एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड. एयर इंडिया लिमिटेड (जो अब टाटा ग्रुप का हिस्सा है) और एयरपोर्ट से जुड़ी सुविधाएं देने वाली कंपनी SATS लिमिटेड. AISATS, इन्हीं दोनों कंपनियों के बीच 50-50 प्रतिशत का संयुक्त उद्यम (Joint Venture) है.

बताया गया कि वायरल हो रहा वीडियो AISATS की ग्रुरुग्राम में मौजूद कंपनी का है. इसमें कंपनी से जुड़े कई लोग डांस करते दिख रहे हैं. इकॉनोमिक टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, AISATS के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर अब्राहम जकारिया भी वीडियो में दिखे.

जब वीडियो वायरल हुआ, तो पार्टी की टाइमिंग को लेकर सवाल उठे. सोशल मीडिया पर कंपनी की निंदा की गई है. जिसे लेकर AISATS को एक बयान जारी करना पड़ा. NDTV की ख़बर के मुताबिक़, AISATS के प्रवक्ता ने इस वीडियो पर खेद जताया. उन्होंने कहा,

AISATS में हम अहमदाबाद हादसे की क्षति से प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. हाल ही में वायरल हुए वीडियो में जो दिखा, वो एक चूक थी. इसके लिए हमें खेद है. ये रवैया हमारे मूल्यों के अनुरूप नहीं है. इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.

कंपनी ने कहा कि उसने चार सीनियर अधिकारियों को इस्तीफ़ा देने के लिए कहा है और कई अन्य को चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें- तीन महीने पहले ही बदला गया था हादसे वाले एयर इंडिया विमान का एक इंजन

बताते चलें, अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान का बड़ा हादसा हो गया था. इस विमान हादसे में 270 लोगों की मौत हुई. विमान में सवार एक व्यक्ति को छोड़कर सभी 241 यात्रियों की मौत हो गई थी.

ये हादसा 12 जून 2025 को उस वक्त हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर) अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी. उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान मेघानीनगर स्थित एक मेडिकल हॉस्टल और कैंटीन पर गिर गया.

विमान में कुल 242 लोग सवार थे. जिनमें 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर्स शामिल हैं. उनमें से 241 की मौत हो गई थी. सिर्फ़ एक व्यक्ति जिंदा बचा, जो भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है.

वीडियो: अहमदाबाद एयर इंडिया क्रैश के ब्लैक बॉक्स पर क्या पता चला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement