‘द कपिल शर्मा शो’ किसी-न-किसी वजह से चर्चा में बना ही रहता है. हाल ही में शो पर कोरियोग्राफर्स टेरेंस लुइस, गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा आए हुए थे. शो चल रहा था कि तभी ऑडियंस में से एक लड़का स्टेज पर आ गया. और कहने लगा कि या तो मेरे पैसे दिलवाओ, वरना शो आगे नहीं बढ़ने दूंगा. शख्स ने टेरेंस को एड्रेस करते हुए कहा कि उनकी टीम के एक मेम्बर ने उससे 50,000 रुपए लिए थे. साथ ही वादा किया था कि वो उसकी मदद करेगा. अब न तो पैसे वापस मिले, न ही टेरेंस की टीम के उस मेम्बर का कुछ अता-पता है.
उस शख्स ने बताया कि वो स्ट्रगलिंग डांसर है और करीब एक महीने पहले टेरेंस के ऑफिस पहुंचा था. उसके साथ चार-पांच लोग और भी थे. टेरेंस की टीम ने उन सभी को रिहर्स करने को कहा. लड़के ने बताया कि उसने टेरेंस से मिलने की बहुत कोशिश की. मगर मिल नहीं पाया. टेरेंस से मुलाकात न हो पाने पर उसे उनके असिस्टेंट से मिलवाया गया. लड़के ने बताया कि उनके असिस्टेंट ने उसे परफॉर्म करने को कहा. और उसकी डिटेल्स भी नोट कर ली.
लड़के ने आगे बताया कि उसे एक महीने तक कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद पूछताछ करने पर पता चला कि उन्हें उसका डांस पसंद नहीं आया. उनकी तरफ से पैसों की मांग की गई. कि ऐसा है, हमें 50,000 रुपए भेजो और हम तुम्हारा ऑडिशन क्लियर करवा देंगे. टेरेंस चुपचाप सुनते रहे. फिर पूछा कि क्या उस शख्स का नाम बता सकते हो जिसने तुमसे पैसे लिए. लड़के ने नाम बता दिया. एंड गेस व्हॉट, वो टेरेंस की टीम का ही मेम्बर निकला. जिसके बाद टेरेंस ने लड़के को समझाने की कोशिश की. कि वो उसे उसका पैसा दिलवाकर रहेंगे. लेकिन वो ज़िद पर अड़ गया. कि पैसे लिए बिना यहां से नहीं जाऊंगा. और न ही शो आगे बढ़ने दूंगा.
शो के सिक्योरिटी स्टाफ से एक शख्स स्टेज पर आ गया. लेकिन ये लड़का फिर भी हिलने को राज़ी नहीं. तब कपिल उस लड़के के पास पहुंचे और कहा,
इस बंदे के लिए ज़ोरदार तालियां. कमाल का एक्टर है ये.
इसके बाद टेरेंस समेत बाकी गेस्ट्स भी खेला समझ गए. और टेंस माहौल खत्म कर हंसने लगे. लड़के ने बताया कि उसका नाम संवाद है. कपिल के शो से ये सेगमेंट यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया. जहां लोगों ने कमेंट किए. कि लड़के की एक्टिंग में दम था. उसके तीन मिनट की एक्टिंग बहुत एक्टर्स के पूरे करियर से बढ़िया थी टाइप.
ये पहला मौका नहीं है जब कपिल के शो पर ऐसा कोई प्रैंक हुआ हो. ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ का वो एपिसोड याद है! जहां अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म ‘भूतनाथ 2’ के प्रोमोशन के लिए आए थे. तब वो कपिल की टीम से चंदन पर बिगड़ पड़े थे. जिसके बाद कपिल ने बताया कि वो सिर्फ प्रैंक था. एक बात तो तय है लेकिन, प्रैंक चाहे टीवी पर हो या यूट्यूब पर. एक्टिंग सॉलिड होनी चाहिए.
वीडियो: टाइम मशीन पर फिल्म बना रहे थे शेखर कपूर, लेकिन बनी क्यों नहीं?