इंडिया वर्सेज़ साउथ अफ़्रीका. पहला वन डे मैच. डर्बन का किंग्समीड मैदान. वही मैदान जहां युवराज सिंह ने 6 छक्के मारे थे. इंग्लैंड के ख़िलाफ़. वर्ल्ड टी-20 2007 के दौरान. वहीं ये मैच खला जा रहा है. साउथ अफ़्रीका पहले बैटिंग कर रही थी. आधी इनिंग्स ख़तम हो चुकी थी. 28वां ओवर चल रहा था. पांचवीं गेंद. कुलदीप यादव की गेंद. मिलर ने ड्राइव करने के लिए काफ़ी जल्दी कमिट कर दिया और गेंद हवा में उछल गई. कुलदीप ने गेंद को फ्लाइट ज़रूर दी थी और इसी की वजह से मिलर ने आगे आकर मारने के लिए मन बना लिया और बल्ला लगा दिया.
कोहली तक गेंद पहुंची तो थी लेकिन उन तक पहुंचते पहुंचते गेंद गिरने वाली थी. उन्होंने आगे डाइव मारी और गेंद पकड़ ली. वो उठे और उंगली उठाते हुए बोले कि उन्होंने कैच ले लिया है. लेकिन उन्हीं के सामने खड़े डेविड मिलर ने असंतोष जताया. उनके हाव-भाव से मालूम चल रहा था कि उन्हें ऐसा लगता था कि गेंद कोहली के हाथों में जाने से पहले ज़मीन को छू गई थी. लिहाज़ा अम्पायर ने फ़ैसला थर्ड अम्पायर के पास भेजा. साथ ही सॉफ्ट सिग्नल आउट का भी दिया.
रीप्ले में साफ़ मालूम चला कि गेंद सीधे कोहली के हाथों में ही गई थी. और इस प्रकार मिलर आउट क़रार दिए गए. साउथ अफ़्रीका का पांचवां विकेट गिर चुका था. इनिंग्स सच में आधी ख़तम हो चुकी थी.
WATCH – Kohli dives to catch Miller https://t.co/CbHbmQdMQX
— The Lallantop (@TheLallantop) February 1, 2018
ये भी पढ़ें:
DRS नहीं लिया और बल्लेबाज आउट हो गया, साउथ अफ़्रीका का ध्यान किधर है?
थोड़ा और चूक जाते तो शाम तक न खेल पाते विराट कोहली
अज़हरुद्दीन का वो क्रिकेट रिकॉर्ड जो दुनिया में आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है
क्रिकेट का वो काला दिन, जब दो भाइयों ने मिलकर मैदान पर सबसे गंदी चीटिंग की
इंग्लैंड मैच जीत रही थी, फिर अजय जडेजा आया और एक ओवर में मैच पलट दिया