The Lallantop
Advertisement

विराट कोहली ने ये किस जोड़ी को दे दिया टीम इंडिया के प्रदर्शन का क्रेडिट?

शमी की तारीफ में क्या बोले कोहली?

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर में कोहली और टीम इंडिया के खिलाड़ी ( फोटो क्रेडिट : AP images)
30 दिसंबर 2021 (Updated: 30 दिसंबर 2021, 17:25 IST)
Updated: 30 दिसंबर 2021 17:25 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सेंचुरियन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है. कोहली ने मोहम्मद शमी को विश्व के टॉप-3 सीम गेंदबाजों में गिनाया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सीम पोजीशन कमाल की है. गौरतलब है कि सेंचुरियन टेस्ट में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 44 रन देकर पांच विकेट और दूसरी पारी में 63 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. इस मैच में मोहम्मद शमी ने अपने टेस्ट करियर का 200वां विकेट भी हासिल किया. साउथ अफ्रीका को 113 रन से रौंदने के बाद कोहली ने अपने तेज गेंदबाजों की खूब तारीफ की, खासकर शमी की. कोहली ने कहा,
'मोहम्मद शमी एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. मेरे ख्याल से शमी इस समय दुनिया के तीन सबसे बेस्ट सीम गेंदबाजों में से एक हैं. जिन पिचों पर अन्य गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं होता है, शमी वहां भी गेंद को मूव कराने में सक्षम होते हैं. मोहम्मद शमी अपनी मजबूत कलाई, सीम पोजीशन और लगातार एक जगह गेंदबाजी करके विकेट निकालते हैं. स्पेशली वो उस जगह गेंद डालते हैं जहां उसे छोड़ना मुश्किल होता है. ये शमी की सबसे बड़ी काबिलियत है. उनके दो सौ टेस्ट विकेट पूरे होने पर मुझे बहुत खुशी हुई.'
इसके अलावा विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की चोट पर भी बात की. दरअसल, मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए फॉलो थ्रू में बुमराह का पैर मुड़ गया था. जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी. बाद में बुमराह गेंदबाजी करने आए और विकेट भी निकाले. बुमराह की तारीफ में कोहली ने कहा,
'बुमराह चोट के कारण पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके. जिसके बाद साउथ अफ्रीका 40-50 रन ज्यादा बना गए. मोहम्मद शमी और बुमराह का एकसाथ गेंदबाजी करना हमारी पहचान बन गया है. इस जोड़ी ने टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है. न सिर्फ इस मैच बल्कि पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया जिस मुकाम पर पहुंची हैं, उसका क्रेडिट मैं इस जोड़ी को देना चाहूंगा.'
बताते चलें कि सेंचुरियन में भारत ने पहली बार टेस्ट में जीत हासिल की है. इससे पहले दो बार टीम इंडिया इस मैदान पर साउथ अफ्रीका से भिड़ी थी. और दोनों बार टीम को हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement