विराट कोहली. जिनकी बैटिंग के दीवाने पूरी दुनिया में मौजूद हैं. क्रिकेट की सभे फॉर्मैट में विराट का रिकॉर्ड शानदार है. किंग कोहली 32 साल की उम्र में ही 70 इंटरनेशनल सेंचुरी लगा चुके हैं. अपनी बैटिंग के साथ ही कोहली मैदान में अपने आक्रामक स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं.
फिर चाहे वो बैटिंग कर रहे हों, या फील्डिंग. कोहली के लिए अपने इमोशन कंट्रोल करना बेहद मुश्किल होता है. अभी हाल ही में चेन्नई में खत्म हुए इंग्लैंड सीरीज के दूसरे टेस्ट में कप्तान कोहली अंपायर से उलझते भी नजर आए थे. कोहली के इसी व्यवहार के कारण कई लोगों को लगता है, कि उनमें बहुत अहंकार भरा हुआ है. वह घमंडी है.
लेकिन टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह की मानें तो विराट मैदान के बाहर बिल्कुल अलग हैं. पूर्व स्पिनर ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में विराट के बारे में बात करते हुए कहा,
‘विराट के घर पर कोई नौकर नहीं है. वो और उनकी पत्नी अनुष्का मेहमानों को अपने हाथों से खाना सर्व करते हैं. इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. विराट हमेशा साथ बैठकर खाना खाते हैं और ढेर सारी बातें करते हैं. सभी खिलाड़ी विराट की बहुत इज्जत करते हैं. इतनी सफलता हासिल करने के बावजूद वो बिल्कुल जमीन से जुड़े हुए हैं.’
भारत के लिए तीन टेस्ट और पांच वनडे खेल चुके सरनदीप सिंह ने आगे कहा,
‘मैदान में वो आक्रामक रहते हैं क्योंकि वो शुरू से ऐसे ही खेले हैं. टीम के कप्तान को दबाव हैंडल करना आना चाहिए और विराट उसमें माहिर हैं. जब भी विराट टीम मीटिंग में आते थे तो मीटिंग काफी लंबी चलती थी. विराट पहले सबकी बात ध्यान से सुनते थे और अंत में अपनी राय रखते थे.
मैदान में विराट की आक्रामकता को देख लोगों को लगता होगा कि वो मैदान के बाहर भी ऐसे ही हैं. और किसी की भी नहीं सुनते होंगे. लेकिन ऐसा नहीं है, वो सबकी बात सुनते हैं. विराट मैदान में जितने गर्म मिज़ाज़ वाले प्लेयर लगते है असल में मैदान के बाहर उतने ही विनम्र हैं और ग्राउंडेड हैं.’
अभी विराट कोहली टीम इंडिया के साथ अहमदाबाद में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1- 1 से बराबर है. तीसरा मैच नए सिरे से तैयार किए गए मोटेरा स्टेडियम में खेला जायेगा. ये मैच डे नाइट होगा. जब पिछली बार भारत ने घर पर पिंक बॉल से डे नाइट टेस्ट मैच खेल था तब विराट ने कोलकाता में शतक जड़ा था. उसके बाद से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है. उम्मीद है इस डे नाइट टेस्ट मैच में विराट के शतक का सूखा खत्म होगा.
ये कॉपी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे रितेश ने लिखी है
IndvsEng: सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया ने टी20 सीरीज में सेलेक्शन होने पर क्या कहा?