‘पाताल लोक’ वेब सीरीज़ देखी होगी आपने. एमेज़ॉन प्राइम पर आई थी. इसमें इमरान अंसारी नाम का एक पुलिसवाला था. हाथीराम चौधरी का जूनियर. जो नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी करता है. और आखिर में एग्ज़ाम क्रैक कर लेता है. ‘पाताल लोक’ का जिक्र इसलिए कि 2019 के सिविल सर्वेसेज़ एग्ज़ाम में 645वीं रैंक लाने वाले फिरोज़ आलम की तुलना इमरान अंसारी से हो रही है. दरअसल, फिरोज़ दिल्ली पुलिस में सिपाही हैं और पीसीआर में तैनात हैं. पुलिस की नौकरी के साथ उन्होंने सिविल सर्विसेज़ की तैयारी की थी.
कौन हैं फिरोज़
फिरोज मूलरूप से हापुड़ के पिलखुआ के रहने वाले हैं. 12वीं मारवाड़ इंटर कॉलेज से और राणा डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएट हुए. 2010 में दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुए. PCR यूनिट में तैनात हुए. पांच बार UPSC की परीक्षा दी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. ये उनका छठा और लास्ट अटेम्प्ट था, जिसमें उन्हें सफलता मिली. उन्होंने 645वीं रैंक हासिल की है. अब सोशल मीडिया पर इन्हें रीयल लाइफ इमरान अंसारी कहा जा रहा है. लोग बधाई दे रहे हैं.
A real life Imran Ansari from #paatallok – He is Firoz Alam, a #DelhiPolice constable posted with PCR unit. He has secured AIR 645 in #UPSC2019. 👏👏👏 pic.twitter.com/Coo946zP4d
— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) August 4, 2020
हालांकि इस परीक्षा में और भी कैंडिडेट्स हैं, जिनका दिल्ली पुलिस से डायरेक्ट-इनडायरेक्ट संबंध है. खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट के ज़रिए इसकी जानकारी दी. और बधाई भी.

# 6वीं रैंक होल्डर
परीक्षा में 6वीं रैंक लाने वाली विशाखा यादव के पिता द्वारका में ASI हैं. विशाखा का यह तीसरा प्रयास था. पहले दो अटेम्प्ट में वो प्रीलिम्स भी नहीं निकाल पाई थीं. लेकिन तीसरे प्रयास में छठी रैंक हासिल की. विशाखा उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनिरिंग से B.Tech किया. फिर बेंगलुरु में दो साल नौकरी की. इसके बाद चार साल लगकर UPSC की परीक्षा दी.
दिल्ली पुलिस परिवार के लिए यह गौरव के क्षण हैं, क्योंकि द्वारका डीसीपी ऑफिस के निजी सेक्शन में नियुक्त एएसआई श्री राजकुमार यादव की बिटिया विशाखा यादव ने #UPSC2020 में छठवां स्थान हासिल किया है। हम सबके लिये यह अत्यंत हर्ष का विषय है।@LtGovDelhi@CPDelhi@DelhiPolicepic.twitter.com/l51wkcB0Dg
— DCP/Dwarka, Delhi (@DCPDwarka) August 4, 2020
# 33वीं रैंक होल्डर
नवनीत मान को CSE में 33वीं रैंक मिली है. उनके पिता सुखदेव सिंह मान दिल्ली पुलिस के विजिलेंस डिपार्टमेंट में तैनात हैं. नवनीत मान छेहर्टा की रहनेवाली हैं. इनकी 2017 में 501वीं रैंक थी. इससे इन्हें इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस डिपार्टमेंट मिला था. लेकिन वो IAS के लिए साथ-साथ तैयारी कर रही थीं.
# 37वीं रैंक होल्डर
दिल्ली पुलिस में एसीपी नतीशा माधुर को CSE में 37वीं रैंक मिली है. नतीशा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से 2015 में पॉलिटिकल साइन्स ऑनर्स की पढ़ाई की थी. इसके बाद आर्ट्स फैकल्टी से MA भी इसी सब्जेक्ट में किया था. इसके साथ ही वो UPSC की भी तैयारी कर रही थीं. 2016 में उन्होंने परीक्षा दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसते बाद उन्होंने SSC- CGL की परीक्षा दी. इसमें पास हुईं और उन्हें कस्टम एंड रेवेन्यू सेवा में पोस्टिंग मिली. लेकिन इन्होंने UPSC की तैयारी बंद नहीं की. 2018 में इन्होंने एक बार फिर परीक्षा दी. इसमें इनकी 351 रैंक आई. ACP के पद पर तैनात नतीशा नज़फगढ़ के दिल्ली पुलिस कॉलेज में IPS की ट्रेनिंग ले रही हैं. नतीशा को IAS बनना था इसलिए एक बार फिर 2019 में परीक्षा दी. और 37वीं रैंक होल्डर बनी.
# 459वीं रैंक होल्डर
दिल्ली पुलिस में ACP के पद पर तैनात गरिमा ने भी UPSC की परीक्षा में 459 रैंक हासिल की. इनके पिता ASI हैं. हरियाणा के सोनीपत के सिसाना गांव की गरिमा रहने वाली हैं. उन्होंने DU से फिजिक्स में ग्रैजुएशन किया है.
4 अगस्त, 2020 को UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग ने 2019 की सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. आयोग की तरफ से कुल 829 सफल कैंडिडेट की लिस्ट जारी की गई है. इसमें जनरल कैटगरी के 304, EWS के 78, OBC के 251, SC के 129 और ST के 67 कैंडिडेट शामिल हैं. इस परीक्षा में टॉप किया है हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले प्रदीप सिंह ने. वहीं, दूसरे और तीसरे पोजिशन पर क्रमश: जतिन किशोर और प्रतिभा वर्मा हैं.
वीडियो देखें: प्रदीप ने UPSC परीक्षा दी, जिसमें एक बार IRS जॉइन किया और दूसरी बार टॉप कर गए