पुलिस के मुताबिक ट्रक के अंदर से करीब 1.2 करोड़ रुपए (175,000 डॉलर) उड़ गए.
बारात में जिस शिद्दत से कुछ लोग पैसे लूटते हैं, वैसे ही लोग अमेरिका में भी हैं. फर्क ये है कि यहां बारात होती है, वहां हाईवे था. क्योंकि पैसा तो पैसा है. 10 जुलाई को अमेरिका के जॉर्जिया हाईवे से गुजर रहे एक ट्रक का दरवाजा खुलते ही उसके अंदर से पैसे निकलने लगे. पैसा उड़ते देखकर गाड़ियां रुक गईं और लोगों ने पैसे बटोरने शुरू कर दिए.
ये ट्रक गार्डावर्ल्ड कंपनी था, जो कनाडा की प्रायवेट सिक्योरिटी फर्म है. कंपनी लोगों का सामान, पैसा और कीमती चीजों को एक जगह से दूसरी जगह एक्सपोर्ट करती है. हालांकि अभी ये पता नहीं चल सका है कि पैसा किस पार्टी का था.
घटना डनवुडी हाईवे की है. जब पैसे लूटने की वजह से ट्रैफिक जाम होने लगा, तो लोगों ने पुलिस को कॉल कर दिया. पुलिस हाईवे पर पहुंची और लोगों को पैसे लूटने से रोका और जाम खुलवाया. साथ ही जिन लोगों को रंगे हाथों पैसे लूटते पकड़ा गया, उनपर चोरी का मामला बनाया गया है. पुलिस के मुताबिक ट्रक के अंदर से करीब 1.2 करोड़ रुपए (175,000 डॉलर) उड़ गए. लेकिन सटीक तौर पर नहीं पता कि ट्रक के अंदर कितने पैसे थे.
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग गाड़ी साइड में लगाकर पैसे लूटे जा रहे हैं.
खैर पुलिस इस बात से खुश है कि इस दौरान न तो गाड़ियां टकराईं और न किसी को चोट आई, लेकिन नोटों का हिसाब नहीं हो पा रहा है कितने पैसे उड़ गए, लिहाजा हिसाब-किताब करने के लिए पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि ईमानदारी से जिसने जितना पैसा लूटा है, लौटा दे. और जो लोग पैसे नहीं लौटाएंगे, उनके ऊपर चोरी का मामला बनेगा. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद लोग खुद थाने आकर पैसे लौटा के जा रहे हैं, लेकिन अभी तक केवल 6 लोग पुलिस के पास पहुंचे हैं और करीब 3 लाख रुपए आ चुके हैं.
वीडियो- सलमान खान की बिग बॉस 13 को होस्ट करने की फीस भारत की कमाई से कहीं ज़्यादा है?
0
0
0
लगातार लल्लनटॉप खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें