भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और कुछ समूहों के लिए हफ्ता वसूली का टाइम चालू हो गया है. अब अगले कुछ महीने ये फुटेज खाएंगे और उन सेलेब्रिटीज़ को डराएंगे जिनकी करोड़ों रूपये के बजट की फिल्में रिलीज को तैयार हो रही हैं. वे रिलीज नहीं होने देने का नाटक करेंगे, पोस्टर जला देंगे, थियेटर मालिकों को धमका देंगे. फिर जब डायरेक्टर-प्रोड्यूसर नाक रगड़ते हुए इनके नेता से मिल आएंगे तो फोटो खिंचवाने के बाद वे मान जाएंगे.
माई नेम इज़ ख़ान 2010 में जब रिलीज़ होने वाली थी तब भी ऐसा ही हुआ था. मुंबई में शिवसेना ने शाहरुख ख़ान और निर्देशक करण जौहर की इस फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी दी थी क्योंकि शाहरुख ने कह दिया था वे आईपीएल के तीसरे सीज़न में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी खेलते देखना चाहेंगे. करण फिर ऐसे नेताओं से मिलते और माफी मांगते दिखे थे. उसके बाद फिल्म रिलीज हुई. हालांकि शाहरुख ने माफी नहीं मांगी थी. करण ने हाल ही में कहा है कि माई नेम इज़ खान की रिलीज को लेकर जब ये समस्याएं आईं तो उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी और आश्वस्त करते हुए उन्होंने उनकी मदद की थी.
अब फिर वही स्थिति बन रही है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने ब्लैकमेल करने का काम शुरू कर दिया है. उड़ी में भारतीय सैनिकों पर हुए हमले के बाद मीडिया के धड़े और लापरवाह लोग युद्ध का माहौल तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में MNS ने बीते वीकेंड सभी पाकिस्तानी कलाकारों को चेतावनी दी कि 48 घंटे में भारत छोड़ दें. इसी दौरान एक टीवी इंटरव्यू में करण ने कहा था कि दोनों मुल्कों के कलाकारों को बैन करने से किसी चीज का समाधान नहीं होगा और वे ऐसे बयानों को फिजूल समझते हैं. इसके बाद संबंधित पार्टी सीधे करण और शाहरुख पर अटैक करने के मोड में आ गई है. सोमवार को MNS के एक नेता ने कह दिया, “करण जौहर में हिम्मत है तो एक पाकिस्तानी एक्टर को लेकर दिखाए, फिर देखना क्या अंजाम होता है.”
अब तय है कि तीन ऐसी फिल्मों की रिलीज को लेकर समस्याएं होंगी जिनसे करण जौहर या शाहरुख खान जुड़े हैं. इनमें सबसे पहली फिल्म है ऐ दिल है मुश्किल जो 28 अक्टूबर को रिलीज होनी है. इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन करण ने किया है. रणबीर, ऐश्वर्या, अनुष्का के अलावा पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी खास रोल में हैं. दूसरी फिल्म है शाहरुख खान स्टारर रईस जिसका निर्माण भी फरहान अख्तर के साथ उनकी पत्नी गौरी ख़ान ने किया है. जनवरी 2017 में ये आनी है. बड़ी फिल्म है. इसमें पाकिस्तानी एक्टर माहिरा खान डेब्यू कर रही हैं तो ये भी रेड मार्क हो चुकी है. तीसरी फिल्म है डियर जिंदगी जिसमें शाहरुख और आलिया पहली बार साथ काम कर रहे हैं. गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण करण जौहर और गौरी ख़ान कर रहे हैं. इसमें भी पाकिस्तानी एक्टर अली जफर हैं.
इन तीनों फिल्मों का भविष्य डिसकस करने के लिए करण-शाहरुख के लिए कॉफी विद करण सीजन-5 की पहली कड़ी बेस्ट जगह साबित होगी. अगले महीने से इस शो के शुरू होने की बात है. डियर जिंदगी की एक्ट्रेस आलिया भट्ट के भी इसमें आने की खबर है. हालांकि इस बीच एक फर्जी खबर फैला दी गई है कि MNS के अल्टीमेटम के कारण करण जौहर ने फवाद खान को पहली कड़ी से हटा दिया है ताकि कोई दिक्कत न हो. जबकि सच तो यह है कि ऐसा कुछ नहीं है. फवाद खान के काम को कपूर एंड संस में करण ने बेहद पसंद किया था और ऐ दिल है मुश्किल में भी उनका रोल बहुत मजबूत है, लेकिन करण उन्हें सीजन-5 की पहली कड़ी में कभी भी नहीं बुलाने वाले थे.
क्योंकि इस पूरे विवाद से कई महीने पहले मार्च में ही करण कह चुके थे कि पहले एपिसोड में सिर्फ शाहरुख ही गेस्ट होंगे. एक फैन ने पूछा था, तो उसके जवाब में करण ने ये कहा था.
वैसे भी कॉफी विद करण के पहले दो सीज़न के ओपनिंग गेस्ट शाहरुख खान थे जिन्हें करण बड़ा भाई मानते हैं. लेकिन तीसरे सीजन में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने शो को ओपन किया. शाहरुख 9वीं कड़ी में बुलाए गए. चौथे सीजन में तो शाहरुख थे ही नहीं. अब जब दोनों साथ में काम कर रहे हैं तो पांचवें सीजन को शाहरुख शुरू करेंगे.
Also Read:
इंडिया में काम करने पर किया था कमेंट, पाक एक्ट्रेस माहिरा ने धो डाला
पाकिस्तान ने भारत पर अणु बम गिरा दिया है!
फवाद खान को देख रणवीर सिंह ‘लड़की बन गए’
फवाद खान का दानेदार ऐड: अइसे थकावट उतार रहे हो मियां?
पाकिस्तान में सेंस ऑफ ह्यूमर बेचकर जोक बनाए जाते हैं