The Lallantop
Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा की वापसी की तारीख पता चल गई!

जल्दी ही टीम से जुड़ेंगे रोहित.

Advertisement
Img The Lallantop
रोहित शर्मा. फोटो: PTI
font-size
Small
Medium
Large
17 जनवरी 2022 (Updated: 17 जनवरी 2022, 16:26 IST)
Updated: 17 जनवरी 2022 16:26 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बुधवार 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ वाइट बॉल क्रिकेट सीरीज़ का आगाज़ हो रहा है. पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से भारतीय टीम के वनडे और T20 कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं. अब रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर एक पॉज़िटिव अपडेट आया है. रोहित शर्मा अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी से तेज़ी से उबर रहे हैं और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ फरवरी के महीने में होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज़ के लिए वापसी कर सकते हैं. रोहित शर्मा को पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए उप-कप्तान बनाया गया था. लेकिन नेट सेशन के दौरान लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में परेशानी की वजह से उनका नाम वापस ले लिया गया. इसके बाद रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज़ के लिए भी वापसी करने की कोशिश की. लेकिन उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला और वो साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर ही रहे. इसके बाद से रोहित शर्मा बैंगलोर स्थित NCA में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. उनकी फिटनेस पर BCCI के एक सूत्र ने PTI को बताया है कि रोहित बेहतरीन तरीके से वापसी कर रहे हैं. उन्होंने कहा,
'नेशनल क्रिकेट अकैडमी में रोहित का रिहैबिलिटेशन काफी अच्छा चल रहा है. उनके वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए ठीक होने की उम्मीद है. अहमदाबाद में छह फरवरी से पहला वनडे खेले जाने में अभी तीन हफ्ते बाकी हैं.'
बता दें कि साउथ अफ्रीका सीरीज़ के बाद भारतीय टीम घर आते ही वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ खेलेगी. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ सीरीज़ का आगाज़ छह फरवरी से होना है. छह से 12 फरवरी के बीच भारतीय टीम तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी. इसके बाद 15 से 20 फरवरी के बीच दोनों टीम के बीच T20 सीरीज़ होनी है. विराट कोहली के T20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन अपनी फिटनेस की वजह से रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका नहीं जा सके. हैमस्ट्रिंग के चलते पहले भी रोहित को बाहर होना पड़ा है. साल 2020-21 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के साथ-साथ वाइट बॉल सीरीज़ को भी मिस करना पड़ा था. जिसके बाद दो हफ्ते क्वारंटीन होने के बाद उन्होंने वापसी की. टीम इंडिया के फै़न्स चाहेंगे कि रोहित शर्मा जल्द से जल्द फिट होकर लौटें. हालांकि रोहित को वापसी से पहले 'फिट टू प्ले' का सर्टिफिकेट हासिल करना होगा. BCCI के नियमों के हिसाब से हर खिलाड़ी को सीरीज़ में चुने जाने से पहले NCA में फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए जाना होता है. जिसके बाद उस खिलाड़ी के उपलब्ध होने की बात चयन समिति को बतानी होती है. रोहित शर्मा की शॉर्टर फॉर्मेट के लिए वापसी भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि जितना जल्दी वो भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. भारतीय टीम उतनी बेहतरी से आने वाली सीरीज़ और टूर्नामेंट्स के लिए रणनीति तैयार कर पाएगी.

thumbnail

Advertisement