Ro-Hitman शर्मा. लिमिटेड ओवर्स में टीम इंडिया के उपकप्तान (?). ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले तक तो थे, आगे का देखा जाएगा. अभी की बात ये है कि रोहित ने इस साल का अंत सिर्फ तीन वनडे खेलकर किया. इसके बाद भी उन्होंने साल 2013 से चला आ रहा अपना एक रिकॉर्ड बरकरार रखा है.
रोहित शर्मा इस साल भी भारत के लिए एक कैलेंडर साल में वनडे का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर हैं. ये अलग बात है कि 2013 से चले आ रहे रोहित के रिकॉर्ड में यह उनकी सबसे छोटी पारी है. उन्होंने 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 119 रन की पारी खेली थी. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज इस साल रोहित से बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
# रोहित ऑन टॉप
रोहित शर्मा साल 2013 से लगातार, हर साल एक कैलेंडर साल में भारत के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत वनडे स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं. साल 2013 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन बनाए थे. 2014 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264, 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 150, 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 नॉटआउट, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 208 नॉटआउट, 2018 और 2019 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 162 और 159 रन बनाए थे.
Highest ODI individual score for India in a calendar year
2013 Rohit Sharma 209 v Aus
2014 Rohit Sharma 264 v SL
2015 Rohit Sharma 150 v SA
2016 Rohit Sharma 171* v Aus
2017 Rohit Sharma 208* v SL
2018 Rohit Sharma 162 v WI
2019 Rohit Sharma 159 v WI
2020 Rohit Sharma 119 v Aus— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) December 2, 2020
जानने लायक यह भी है कि टीम इंडिया ने इस साल कुल नौ वनडे मैच ही खेले हैं. इसमें से छह ऑस्ट्रेलिया जबकि तीन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए हैं. भारत ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की होम सीरीज से की थी. इसे भारत ने 2-1 से जीता था.
फिर टीम न्यूज़ीलैंड टूर पर गई. वहां तीन मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से गंवाई. इस सीरीज में रोहित नहीं खेले थे. इसके बाद कोविड के चलते लंबे वक्त तक क्रिकेट रुका रहा. न्यूज़ीलैंड टूर के बाद भारत ने पहला इंटरनेशनल मैच नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया टूर पर खेला. रोहित इस टूर का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें IPL2020 के दौरान चोट लगी थी.
# साफ नहीं है हाल
हालांकि इस चोट के बाद भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कुछ मैच खेले थे. लेकिन इसी दौरान चोट का हवाला देकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर से बाहर कर दिया गया था. तमाम बातें हुईं. फिर रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया गया. लेकिन वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया आने की जगह रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकैडमी भेजे गए.
वहां से अभी तक उनके बारे में बहुत अच्छी ख़बरें नहीं आई है. आशंका है कि वह ऑस्ट्रेलिया टूर के शुरुआती टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि इन तमाम चीजों से परे रोहित ने इस साल का अंत भी बेहतरीन ढंग से किया, एटलीस्ट रिकॉर्ड बुक्स में.
रोहित शर्मा को लेकर विराट कोहली के इस बयान से BCCI की नींद खुल गई