इंडिया वर्सेज़ साउथ अफ़्रीका. पहला वन-डे मैच. इंडिया की टेस्ट सीरीज़ में तो लंका लग गई थी. अब वन-डे से कुछ उम्मीदें हैं. शुरुआत ठीक ठाक हुई. दोनों ही टीमों के लिए. पहला विकेट आमला के रूप में गिरा. लेकिन फिर 50 रनों के ऊपर की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप को तोड़ने वाले थे चहल. युजवेंद्र चहल. चहल जिन्हें आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 करोड़ में दोबारा खरीद लिया. चहल ने पन्द्रहवें ओवर की आख़िरी गेंद फेंकी. गेंद लेग स्टंप की लाइन में गिरी थी. और भी बाहर ही जा रही थी. लेकिन उससे पहले डि कॉक ने वो गेंद मिस कर दी. गेंद उनके पैड पर जाकर लगी. सभी ने अपील की. अम्पायर ने तुरंत ही उंगली उठा दी.
इसके बाद जो हुआ वो चौंकाने वाला था. डि कॉक बिना रिव्यू लेने की सोचे वापस चल अपदे. वो रुके ही नहीं. जबकि साफ़ तौर पर दिख रहा था कि गेंद लेग स्टंप को छोड़कर बाहर जा रही थी. थोड़ी ही देर में जब टीवी पर रीप्ले देखा गया तो मालूम चला कि अगर डि कॉक रिव्यू लेते तो वो नॉट आउट क़रार दिए जाते.
मज़ेदार बात तो ये है कि उन्होंने और नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े डुप्लेसी ने भी उनसे कुछ नहीं कहा.
WATCH – De Kock falls lbw to Chahal https://t.co/cJsl6sz619
— The Lallantop (@TheLallantop) February 1, 2018
ये भी पढ़ें:
थोड़ा और चूक जाते तो शाम तक न खेल पाते विराट कोहली
अज़हरुद्दीन का वो क्रिकेट रिकॉर्ड जो दुनिया में आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है
क्रिकेट का वो काला दिन, जब दो भाइयों ने मिलकर मैदान पर सबसे गंदी चीटिंग की
इंग्लैंड मैच जीत रही थी, फिर अजय जडेजा आया और एक ओवर में मैच पलट दिया