फौजियों के बच्चे कम बहादुर नहीं होते. वो भी उन्हीं की तरह जांबाज़ होते हैं. ये बात एक बार फिर देखने को मिली जब शहीद राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा. उनकी 10 साल की बेटी ने उस वक्त बेहद इमोशनल कर देने वाली बातें कहीं. शहीद की बेटी ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और अपनी दादी से कहा कि वो न तो रोएं और न ही किसी बात की चिंता करें.

शहीद की बेटी ने सबको किया भावुक
10 साल की मौली शायद ही जीवन-मरण जैसी बातें जानती होगी लेकिन वो इतना समझ चुकी है कि अब उसके पापा लौट कर नहीं आएंगे. अपने पिता को आखिरी सैल्यूट देने पहुंची मौली, पार्थिव शरीर के साथ आए फौजियों से गले मिली और अपनी दादी से कहा,
“दादी मत रोना.. ये अंकल हमारी रक्षा करते हैं.. चिंता मत करो, रोना नहीं.. मैं भी पापा की तरह फौज में जाना चाहती हूं… वंदेमातरम.. भारत माता की जय…”

ऋषिकेश के राकेश डोभाल शहीद
बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल जम्मू कश्मीर के बारामूला इलाके में तैनात थे. पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की जानी वाली भारी फायरिंग में वो शहीद हुए.

सीजफायर का उल्लंघन
बीते शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से कई जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया. श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से मोर्टार समेत अन्य हथियारों से फायरिंग की गई. इस गोलीबारी में बीएसएफ के एक सब-इंस्पेक्टर और तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए. इसके अलावा चार सुरक्षाकर्मी और आठ नागरिक घायल हुए. उन्होंने बताया कि भारत ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.
वीडियो- यूपी के बुलंदशहर में पुलिस से गुहार लगाती बच्ची का वीडियो वायरल