इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ के बीच पहला टेस्ट खत्म हो चुका है. विंडीज़ ने चार विकेट से मैच जीतकर मेज़बानों को बता दिया कि इस सीरीज में उनके लिए चीजें आसान नहीं होंगी. इस मैच में मेहमान टीम हर मोर्चे पर इंग्लैंड से बेहतर रही. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम पहली पारी में 204 रन पर ही सिमट गई. विंडीज़ के लिए शैनन गेब्रिएल ने चार जबकि जेसन होल्डर ने छह विकेट निकाले.
जवाब में विंडीज़ ने क्रेग ब्रैथवेट और शेन डॉवरिच की हाफ सेंचुरीज की मदद से अपनी पारी 318 पर खत्म की. इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में सुधार करते हुए 318 रन बनाए. मेजबानों के लिए डॉम सिबली और ज़ैक क्रॉली ने ने हाफ सेंचुरीज मारीं. इनके साथ कैप्टन बेन स्टोक्स और रोरी बर्न्स ने भी 46 और 42 रन बनाए. गेब्रिएल ने दूसरी पारी में पांच जबकि चेज और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट निकाले. होल्डर को भी एक विकेट मिला.
विंडीज़ को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य मिला. शुरुआती विकेट जल्दी खोने के बाद चेज और जर्माइन ब्लैकवुड ने मिलकर विंडीज़ को संभाला. ब्लैकवुड ने 95 रन का बेहतरीन पारी खेली और वेस्ट इंडीज़ ने अंत में टेस्ट चार विकेट से जीत लिया. गेब्रिएल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. टेस्ट के बाद तमाम दिग्गजों ने वेस्ट इंडीज़ को बधाई दी.
# छा गया विंडीज़
इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने ट्वीट किया,
‘वाह वेस्ट इंडीज़, गज़ब की जीत. टेस्ट क्रिकेट का उम्दा प्रदर्शन.’
Wow @windiescricket what a win. Top display of test cricket.
— Virat Kohli (@imVkohli) July 12, 2020
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने लिखा,
‘गेम के लंबे फॉर्मेट में वेस्ट इंडीज़ के अच्छे प्रदर्शन से क्रिकेट बहुत बेहतर हो जाता है.’
Cricket is so much better with @windiescricket doing well in the longest format of the game.Congratulations to the WI team for winning the test match #ENGvWI
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 12, 2020
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वन ने ट्वीट किया,
‘टेस्ट क्रिकेट का महान सप्ताह. ऐसे हालात में वेस्ट इंडीज़ का यहां खेलने आना बेहतरीन बात थी. उनके लिए इतना शानदार खेलना और जीत जाना अतुल्य है. मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के फैंस बहुत निराश होंगे…’
Great week of Test Cricket … For the West Indies to have come over to play is remarkable in these times … For them to have played so well & won is incredible … I don’t even think England fans will be too disppaointed … bloody love Test cricket 👍
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 12, 2020
वेस्ट इंडीज़ के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स ने ट्वीट किया,
‘ब्रेक के बाद का पहला गेम हमारा हुआ. लड़कों ने कुछ कमाल की परफॉर्मेंस दी. यह टीम इस मैच को जीतना डिजर्व करती है. बधाई होगा. तुमने हमें गौरवान्वित किया.’
First game after the break belongs to us!
Some gritty performance from the lads. This team deserves the win in this game. Congratulations boys
You make us proud… 👊🏿 #ENGvWIpic.twitter.com/wYAVRGOwh6
— Sir Vivian Richards (@ivivianrichards) July 12, 2020
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 16 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के इस मैच में तीन नायाब चीज़ें दिखीं हैं