The Lallantop
Advertisement

'विराट को कप्तानी से हटाने वाले चयनकर्ताओं के पास उनका आधा अनुभव भी नहीं है'

83 विश्वकप के हीरो ने उठाए बोर्ड पर सवाल.

Advertisement
Img The Lallantop
विराट कोहली. फोटो: PTI
font-size
Small
Medium
Large
18 दिसंबर 2021 (Updated: 18 दिसंबर 2021, 11:54 IST)
Updated: 18 दिसंबर 2021 11:54 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हाल में खत्म हुए T20 विश्वकप तक भारतीय क्रिकेट टीम के पास तीनों फॉर्मेट के एक ही कप्तान थे विराट कोहली. लेकिन अब विराट कोहली से दो फॉर्मेट की कप्तानी ले ली गई है. विराट अब सिर्फ टेस्ट टीम के कप्तान बचे हैं. लेकिन जिस तरह से विराट कोहली को कप्तानी पद से हटाया गया. वो तरीका विवादों के घेरे में हैं. विराट को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम के ऐलान से लगभग डेढ़ घंटा पहले इस बारे में सूचना दी गई कि वो अब वनडे टीम के कप्तान भी नहीं हैं. इस घटना पर सौरव गांगुली और विराट कोहली के दो अलग-अलग बयान भी आए हैं. बोर्ड प्रेसिडेंट गांगुली ने कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कोहली से बात की थी, जब वह T20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान अपना पद छोड़ने का फैसला कर रहे थे. हालांकि विराट ने कहा कि बोर्ड के किसी भी अधिकारी से उनकी ऐसी बातचीत नहीं हुई. अब इन दोनों ही बातों पर जमकर चर्चा हो रही है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी कीर्ति आज़ाद का बयान आया है. कीर्ति आज़ाद का कहना है कि इस पूरे मामले में चयनकर्ताओं को सौरव गांगुली के पास जाने के बाद उनका अप्रूवल लेकर ही इस मामले में अंतिम फैसला लेना चाहिए था. आजाद ने न्यूज़ 18 से बात की है. उन्होंने कहा कि
''सदियों से चली आ रही परंपरा को बोर्ड के अध्यक्ष से मंजूरी की मुहर मिलना ज़रूरी और फायदेमंद है. अगर यह चयनकर्ताओं द्वारा तय किया जाना था, तो उन्हें अध्यक्ष के पास जाना चाहिए था. आम तौर पर क्या होता है कि जब एक टीम का चयन किया जाता है तब हम टीम चयन के बाद अध्यक्ष के पास जाएंगे. वह देखेंगे कि सब ठीक है, इस पर हस्ताक्षर करते हैं और फिर इसकी घोषणा की जाती है.''
आज़ाद ने अपने चयनकर्ता वाले दिनों का ज़िक्र करते हुए कहा,
'जब मैं भी एक चयनकर्ता था तब भी ऐसा ही होता था. मेरे बयान का मतलब चयनकर्ताओं का अपमान करना नहीं है, लेकिन कोहली का क्रिकेट खेलने का अनुभव उनसे कहीं अधिक है.'
उन्होंने आगे कहा,
''अगर आप किसी भी प्रारूप के लिए कप्तान बदल रहे हैं, तो आप अध्यक्ष को लिखें और सूचित करें. विराट परेशान नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्हें सूचित किया गया है, उससे वह आहत हैं. आप समझ सकते हैं, मैं यह नहीं कहना चाहता कि सभी चयनकर्ता वास्तव में महान लोग हैं, लेकिन यदि आप उनके कुल मैचों की संख्या देखें तो जो विराट ने खेला है उसका आधा भी नहीं होगा.''
विराट कोहली मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम के साथ साउथ अफ्रीका में हैं. जहां पर टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement